ROHIT SHARMA ANGRY

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आगाज कर दिया है। रोहित शर्मा बीते कुछ महीनो से खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं बांग्लादेश ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (IND vs BAN 1st ODI) करने का फैसला किया था।

जोकि अंत में जाकर सही साबित हुआ, क्योंकि मेजबान बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को 1 विकेट से हरा दिया, लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जिसमे एक वक़्त पर कप्तान को युवा खिलाड़ियों पर बरसते हुए देखा गया, जिसके एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने वाशिंगटन सुंदर को दी माँ की गाली

दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दौरान मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने एक हवाई शॉट खेला और वह पीछे खड़े वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के पास जा गिरा। लेकिन इस दौरान वाशिंगटन सुंदर इस कैच को लपकने के लिए नहीं दौड़े।

इस वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीच मैदान में खड़े होकर गाली दे डाली। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, इससे पहले भी रोहित शर्मा को ऐसी हरकत करते हुए मैदान पर देखा गया है।

यहाँ देखें वीडियो

ALSO READ: BAN vs IND: मैच के बाद रोहित शर्मा का रोने जैसा बना मुँह तो ख़ुशी से नाचने लगे बांग्लादेश की टीम, ख़ुशी और मातम का वीडियो हुआ वायरल

ऐसा रहा पहला वनडे मैच का हाल

भारत का बांग्लादेश दौरा (India Tour of Bangladesh) आज यानी रविवार 04 दिसंबर से शुरू हो गया है, पहला वनडे मुकाबला शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम (Sher-E-Bangla National Cricket) में सुबह 11;30 बजे से खेला गया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लिटन दास (Litton Das) आमने थे।

वहीं इस मैच में मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मेजबान बांग्लादेश की टीम की 46 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाये जिस वजह से बांग्लादेश ने इस मैच को 1 विकेट से जीत लिया है। यानी तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो चला है।

ALSO READ: IND vs BAN: “ये वापस से चोटिल क्यों नहीं हो जाता” केएल राहुल के ड्राप कैच के चलते भारत ने झेली शर्मनाक हार, फैंस ने उड़ाई धज्जियां