rohit sharma (Team India)
rohit sharma

रोहित शर्माः न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) दौरे को खत्म कर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बांग्लादेश (BANGLATESH) दौरे में पहुंच गई है। आज 4 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बांग्ला धाका (DHAKA) में सुबह 11ः30 बजे से खेला जा रहा था।

टॉस हारकर भारतीय टीम आज पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आई भारत 186 रनों पर ही ऑलआऊट हो गई। बोर्ड पर ज्यादा रन ना रहने के चलते बांग्लादेश जीत ही जाती लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जलवे दिखाए लगा की जीत भारत की हैं।

लेकिन अंत में एक आखिरी विकेट भारत गिरा नहीं पाई जिसके चलते बांग्लादेश 1 विकेट से जीत गई। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का क्या कहना हैं आइए जानते हैं-

हम खेल के बहुत करीब थी- रोहित शर्मा

आज भारत जीत के काफी ज्यादा करीब थी। भारत ने 136 के स्कोर पर बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा डाले थे तब बांग्लादेश 52 रन दूर थी एक विकेट भारत को शनादार जीत दिला सकती थी। लेकिन एक विकेट लेने के लिए भारत आज तरसती हुई नजर आई। 1 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“यह एक बहुत करीबी खेल था। हमने उस स्थिति में वापसी करके काफी अच्छा किया। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। 184 रन काफी अच्छा नहीं था, लेकिन हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने अंत में धैर्य बनाए रखा।”

“यदि आप पीछे मुड़कर देखते हैं कि हमने पहली गेंद से कैसे गेंदबाजी की – निश्चित रूप से हम अंत में बेहतर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे – लेकिन हमने 40 ओवरों तक अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए।”

हमें सीखना होगा कि विकटों पर कैसे खेलना हैं- रोहित शर्मा

आज भारत खराब बल्लेबाजी करते हुए नजर आई। केएल राहुल के अलावा कोई भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। भारत आज 186 रनों पर ही ऑलआऊट हो गए। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी भी कुछ कमाल नहीं कर पाई। देखा जाए तो भारत ने शुरूआत भी गलती और अंत भी गलती से की जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। रोहित शर्मा ने हार के बाद आगे बात करते हुए कहा-

“हम 25 ओवर के निशान के बाद 240-250 देख रहे थे। जब आप विकेट गंवाते रहते हैं तो यह मुश्किल होता है। हमें यह सीखने और समझने की जरूरत है कि ऐसे विकेटों पर कैसे खेलना है। हमारे लिए कोई बहाना नहीं है क्योंकि हम इन विकेटों के आदी हो चुके हैं।”

“वास्तव में नहीं जानते कि वे एक-दो अभ्यास सत्रों में कितना सुधार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जीन हैं और यह केवल दबाव से निपटने के बारे में है। मुझे यकीन है कि ये लोग सीखेंगे और हम अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम चीजों को बदल सकते हैं। हमें पता है कि इन हालात में हमें क्या करना है।”

ALSO READ- IND vs BAN: इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर डूबोई भारत की नैया, बांग्लादेश से 1 विकेट से झेलनी पड़ी शर्मनाक हार