shahid afridi
Shahid Afridi

शाहिद अफरीदीः इंग्लैंड (ENGLAND)  क्रिकेट टीम ने कुछ समय पहले पाकिस्तान (PAKISTAN) के वर्ल्ड कप जीतने का सपना चूर-चूर किया था। टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंच गई हैं जहां टीमें टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आ रही हैं।

पहले टेस्ट मैच की शुरूआत आज 1 दिसंबर से रावलपिंदी क्रिकेट स्टेडियम में हो चुकी हैं। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान हार के करीब पहुंचती हुई नजर आ रही हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए हैं। पाकिस्तान तीसरे दिन के अंत तक 499 रन पर 7 विकेट तक पहुंच पाई हैं।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान के टेस्ट मैच में प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रज़ा ने तो पिच को ही कसूरवार ठहरा दिया हैं। शाहिद अफरीदी भी मैच को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं।

मैच बोरिंग चल रहा हैं- शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने रावलपिंडी में चल रहे टेस्ट मैच को लेकर अपनी बातें रखी।शाहीद अफरीदी ने तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच को उबाऊ बता दिया हैं। उन्होने कहा हैं-

“मैंने टीवी बंद कर दिया क्योंकि मैच उबाऊ था। आप ऐसे मैचों का आनंद नहीं लेते हैं। एक स्टेज पर तो मेरा दिल नहीं  चाह रहा था कि मैच देखूं। बहुत ही बोरिंग हो गया था। बॉलर्स के लिए कुछ है ही नहीं। बल्लेबाज भी अगर मार दिए तो मार दिए। मजा नहीं आया। अल्लाह करे कि नतीजा आए इनकी बॉलिंह लाइनअप भी ऐसी है कि शायद पाकिस्तान को दो बार आऊट ना कर पाए।”

ALSO READ- बाबर आजम से भी ज्यादा सैलरी पाते हैं भारतीय प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी, पाकिस्तानी IPL से कर रहे हैं PSL की तुलना

बड़ी-बड़ी टीमों को हराना हैं- शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान की टीम लगातार फाइनल हारती हुई नजर आयी हैं। और उसके बाद वहां के क्रिकेट खिलाड़ियों के जवाब तो माशाल्लाह ही आते हैं। शाहिद अफरीदी ने टेस्ट मैच को लेकर अपनी बातें आगे रखते हुए कहा-

“हमको अगर फाइनल में जाना हैं बड़ी-बड़ी टीमों को हराना है तो हमें गेंदबाजों को आत्मविश्वास देना पड़ेगा। हम सिर्फ इस डर में नहीं रह सकते हैं कि हमारे बल्लेबाज जल्दी आऊट हो जाएंगे। थोड़ा सकारात्मक सोचना पड़ेगा। हमारी बल्लेबाजी अच्छी है, अच्छी सीमिंग पिचें खिलाओ। इन पिचों पर नसीम शाह भी 70-80 रन मार देगा।”

ALSO READ- 4,4,4,4,4,4.लगाकर हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच को बनाया टी20, रच दिया एक नया इतिहास