इंग्लैंड सीरीज (England Series) को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। बीसीसीआई ने इस सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर दिया है। जिस व्यक्ति को कोच बनाया गया है, उसने खुद केवल 2 ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ऐसे में यह फैसला सभी क्रिकेट प्रेमियों और जानकारों के लिए हैरानी का कारण बन गया है। अब हर किसी के मन में सवाल है कि इतने सीमित अनुभव वाले खिलाड़ी को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी क्यों दी गई?
ऋषिकेश कानेटकर को सौंपी गई जिम्मेदारी
इंग्लैंड सीरीज (England Series) के लिए भारत ए टीम का नया कोच ऋषिकेश कानेटकर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने भारत के लिए केवल 2 टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट और कोचिंग के क्षेत्र में उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है। बीसीसीआई का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल बेहतर रहेगा, और यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड सीरीज में भारत ए टीम की कमान सौंपी गई है।
युवाओं के साथ काम करने में माहिर हैं कानेटकर
इंग्लैंड सीरीज (England Series) में भारत ए टीम के लिए कई युवा और उभरते सितारे खेलेंगे। ऐसे में बीसीसीआई को एक ऐसे कोच की ज़रूरत थी जो युवा खिलाड़ियों को सही दिशा दे सके। ऋषिकेश कानेटकर पहले भी भारत की अंडर-19 और महिला टीमों के साथ काम कर चुके हैं और उनका रिकॉर्ड काफी सराहनीय रहा है। इसलिए उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए एक उपयुक्त विकल्प माना गया है।
सीरीज में दिखेगा नया जोश और उत्साह
इंग्लैंड सीरीज (England Series) में भारत ए बनाम इंग्लैंड ए का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। कानेटकर के कोच बनने से टीम को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। यह सीरीज ना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए, बल्कि कोच ऋषिकेश कानेटकर के लिए भी एक बड़ा मौका साबित होगी कि वो अपने कोचिंग कौशल को साबित कर सकें।