T20 World Cup 2024, IND vs CAN: t20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वा मुकाबला आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में में उतरेगी. वही फैंस की नजरें इस बात को लेकर टीम पर इस लिए गड़ाई रहेगी कि क्या टीम की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल की वापसी होती है या फिर विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. बता दे पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ग्रुप-ए से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वही इस मैच में टीम इंडिया की यह कोशिश होगी कि वह जीत के साथ सुपर-8 चरण में जाए.
यशस्वी जायसवाल की होगी वापसी ?
भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है जिसकी उम्मीद काफी अधिक है. वही भारतीय टीम मैनेजमेंट फिर एक बार विराट कोहली को ओपनिंग के लिए भेज सकती है. जिसको देखते हुए यशस्वी को इस मैच में टीम में वापसी का कोई मौका नही दिख रहा है.
फ्लोरिडा में भारत का रिकॉर्ड
अगर भारतीय टीम का फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में रिकॉर्ड की बात करे तो भारत ने यहा आठ टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम पांच मैच जीतने में सफल रही है, जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है. वही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बात करे तो विराट का बल्ला फ्लोरिडा में भी खामोश रहा है, और कोई खास प्रदर्शन नही कर सकी है. विराट ने यहां पर तीन मैच खेले है जिसमे उनके बल्ले से मात्र 63 रन बन पाए हैं.
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
कनाडा संभावित प्लेइंग XI:एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन
ALSO READ : IPL 2024 RCB: राजस्थान से मिली हार के बाद विराट कोहली के आखें हुई नम तो कार्तिक ने किया संन्यास का ऐलान……