IND vs SL: टी20 में फतह के बाद अब भारतीय टीम की वनडे सीरीज का आगाज आज पहले मैच टाईके सा थ कर दी है. इस मैच में भारतीय टीम टी20 टीम से बिलकुल अलग दिखी. इस टीम में रोहित विराट, केएल राहुल की वासी हुई है. रोहित शर्मा श्रीलंका के कप्तान के सामने टॉस हार गए और श्रीलंका ने पहले टॉस जीता फिर बल्लेबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलका ने 230 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने बड़ी मुश्किल से संघर्ष करते हुए मैच में जीत के करीब पहुंच गये थे.लेकिन महज 1 रन में भारत ने 2 विकेट गंवाकर जीता हुआ मैच टाई करा दिया.
IND vs SL में रोहित ने ठोका अर्धशतक, आखिरी ओवर
श्रीलंक (IND vs SL) ने भारत के सामने 230 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन विकेट थमने का नाम नहीं लिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिए. लेकिन गिल अपना विकेट बचा नहीं सके. और 16 रन बना के आउट हो गए. वही रोहित ने 47 गेंद में 58 रन ठोके. उन्होंने 3 छक्के भी लगाये. बल्लेबाजी में वाशिंगटन सुन्दर को जल्दी उतरा गया और कुछ नहीं कर पाए जल्दी चलते बने. विराट कोहली ने 24 रन बना कर एलबीडबल्यू आउट हुए.
गौतम गंभीर से हुई ये गलती 1 रन के पीछे गवाए 2 विकेट
श्रेयस अय्यर भी 23 रन बनाकर जल्दी आउट हुए. केएल और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला. मैच को खीचा. दोनों केएल राहुल ने 31 और अक्षर पटेल ने ३३ रन बनाये. इनके विकेट भी गिरने के बाद शिवम् दुबे पर मैच का दबाव आया और उन्होंने मैच को नजदीक ले गए. पुरे दबाव में मैच को अकेले दम पर जीत के करीब ले गए और उन्हने छक्के लगाकर दबाव खत्म किया. उन्होंने हसरंगा की ओवर में चौका ठोककर मैच बराबरी पर ला दिए. जीत के लिए रन की जरूरत थी तभी शिवम् दुबे ने 47.4 ओवर में आउट हो गये. जीत के लिए महज 1 रन के लिए भारतीय टीम तरस गयी. अर्शदीप ने आते ही बल्ला घूमकर बड़ा शॉट खेलने गए और अपना विकेट थमा बैठे. और भारतीय टीम 230 पर ऑलआउट हुई.
बता दें, इस मैच में (IND vs SL) गौतम गंभीर कोच है उन्हीने अचानक कई सारे बदलाव टीम में किये. बल्लेबाजी क्रम भी इधर उधर हुई. जिसकी वजह से हार भारत.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए. वही बाकी के सारे गेंदबाजो को 1 विकेट हासिल किये.