CSK-dhoni
  • IPL 2024 के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाहर होते ही फैन्स हतास में है कि उनकी टीम इतनी मजबूत स्थिति में होने के बावजूद भी प्लेऑफ से कैसे बाहर हो सकते है.
  • चेन्नई के बाहर होते ही टीम में काफी सारि गलतियां देखने को मिली. शायद यही वजह रहा की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. टीम के ओपनर बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) IPL समेत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में ऐसान कर सकते हैं.
  • बढ़ती उम्र के चलते उनका खेल प्रभावित होता दिख रहा है. इस साल आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

रहाणे के शर्मनाक स्ट्राइक रेट

  • अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जब चेन्नई सुपर किंग (CSK) में शामिल हुए तो वह आक्रामक बल्लेबाजी अपनाये थे. जिसकी वजह से वह CSK में टिक सके.
  • लेकिन, वही IPL 2024 में उनका प्रदर्शन देखा जाए तो एकदम साधारण रहा. टीम के कप्तान ऋतुराज ने उन्हें 14 में से 13 मैचों में शामिल किया. जिसमें रहाणे ने 20.17 की खराब औसत से 242 ही बनाए. रहाणे का स्ट्राइक रेट 123.47 का रहा जो RCB से मिली हार का विलेन भी उन्हें माना जा रहा है.

अंजिक्य रहाणे का करियर

  • आईपीएल करियर में रहाणे पर एक नजर डाले तो आईपीएल में 185 मैच खेले हैं. जिसमें 4642 रन बनाए हैं. जिसमे उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धशतक भी देखने को मिले. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट खेलते हुए नजर आए. उसके बाद से मौका नहीं मिला. और फिर टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए हैं. बता दें कि रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार 5077, 2962, और टी20 में 375 रन बनाए हैं.

READ MORE : CSK IPL 2024 MS Dhoni: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद धोनी के बयान ने मचाई खलबली, “समय कठिन होता है तो …..”