Team India
Team India

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कप्तानी को लेकर शुभमन गिल को पहले तय माना जा रहा था, अब उसके स्थान पर किसी और को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय में कई बदलावों की शुरुआत मानी जा रही है। लेकिन कौन है वो खिलाड़ी जिसे टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई?

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हुआ बदलाव

टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज और अब तक टेस्ट कप्तान रहे रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। उनके संन्यास के बाद माना जा रहा था कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। लेकिन बीसीसीआई ने लिया एक बड़ा फैसला।

Jasprit Bumrah को मिली टेस्ट की कमान

शुभमन गिल के स्थान पर चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनाने का निर्णय लिया है। बुमराह को पहले भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी करने का अनुभव मिल चुका है, और उन्होंने उस भूमिका को बेहद जिम्मेदारी से निभाया था। बुमराह की शांत स्वभाव, रणनीतिक सोच और मैदान पर आक्रामक रवैया उन्हें एक लीडर के तौर पर मजबूती देता है। बीसीसीआई अब हर फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान की नीति पर चलना चाहती है, और इसी के तहत गिल को वनडे के लिए तैयार किया जा रहा है।

गिल को मिलेगा वनडे में मौका

भले ही शुभमन गिल को फिलहाल टेस्ट कप्तानी से दूर रखा गया हो, लेकिन यह उनका अंत नहीं है। बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया (Team India) के भविष्य का वनडे कप्तान मान रखा है। रोहित शर्मा के वनडे से हटने के बाद गिल को यह भूमिका दी जाएगी। यह फैसला गिल को अधिक लंबे समय तक बनाए रखने और फॉर्मेट्स के हिसाब से कप्तान तैयार करने की सोच को दर्शाता है।

Read More:जसप्रीत बुमराह कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया