भारतीय क्रिकेट में उभरते सितारों की कमी नहीं है, लेकिन जब कोई युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से सीनियर खिलाड़ियों की जगह छीनने लगे, तो कहानी दिलचस्प हो जाती है। एक ऐसे ही बल्लेबाज़ ने हाल ही में खुद को इस कदर साबित किया है कि ऋतुराज गायकवाड़ का करियर अब खतरे में है। कौन हे वो खिलाड़ी जिसने गायकवाड़ की जगह चीन ली?
Sai Sudharsan की विस्फोटक फॉर्म बनी गायकवाड़ की सबसे बड़ी चुनौती
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक ऐसा प्रदर्शन किया है जो चयनकर्ताओं को अनदेखा करने का मौका ही नहीं देता। रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार शानदार पारियां खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में भी गुजरात टाइटंस के लिए जबरदस्त बल्लेबाज़ी की है। इस सीज़न उन्होंने अब तक 11 मैचों में 509 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और एक शानदार शतक शामिल है। उनका बैटिंग इम्पैक्ट 386.4 रहा है, जो उन्हें टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज़ों में से एक बनाता है।
गायकवाड़ की टीम इंडिया की सीट भी मुश्किल में
ऋतुराज गायकवाड़, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे, दुर्भाग्य से चोटिल हो गए और एमएस धोनी को एक बार फिर टीम की कमान संभालनी पड़ी। यही चोट उनके लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो सकती है। भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर एक बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है, और विराट कोहली व रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग स्लॉट खाली है। यही वह जगह थी जहाँ गायकवाड़ को मौका मिल सकता था, लेकिन चोट और खराब फॉर्म ने उनका नाम पीछे धकेल दिया है। साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) अब मौके का फायदा उठाएंगे।
टीम इंडिया में अब साई सुदर्शन का दबदबा तय
साई सुदर्शन ने लगातार प्रदर्शन कर यह जता दिया है कि वह सिर्फ आईपीएल के खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भी खुद को ढाल सकते हैं। चयनकर्ताओं के लिए अब गायकवाड़ की फिटनेस और लय को दरकिनार करना आसान होगा क्योंकि उनके पास साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) जैसा तैयार और फिट विकल्प मौजूद है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि साई सुदर्शन ने ऋतुराज गायकवाड़ के अंतरराष्ट्रीय करियर पर बड़ा ब्रेक लगा दिया है और अब गायकवाड़ के लिए वापसी की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है।
Read More:गौतम गंभीर के इस चेले को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अजित आगरकर नहीं देंगे मौका