इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी परीक्षा होगी जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बिना युवा टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम इंडिया में मौका मिल सकता है इस बारे में हम आपको बताएंगे।
मुंबई इंडियंस से होंगे जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ एक खिलाड़ी होगा वो है जसप्रीत बुमराह। जसप्रीत बुमराह के उपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी और टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें हैं। जसप्रीत बुमराह को कप्तानी भी दी जा सकती है ऐसी संभावना है।
गुजरात टाइटंस के ये 5 खिलाड़ी होंगे शामिल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बात करें तो उसमें गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसमें कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार शुभमन गिल, साई सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हो सकते हैं। गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।
दिल्ली केपिटल्स के 2 खिलाड़ी भी होंगे शामिल
दिल्ली केपिटल्स के जिन 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है उनकी बात करें तो केएल राहुल और करूण नायर को मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल एक अनुभवी बल्लेबाज होंगे तो करूण नायर की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
Team India संभावित स्क्वॉड बनाम इंग्लैंड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करूण नायर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी