टीम इंडिया (Team India) की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन को लेकर काफी चर्चा थी। फैंस को उम्मीद थी कि अनुभवी गेंदबाजों को एक बार फिर मौका मिलेगा, लेकिन जब स्क्वॉड की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हुई, तब एक बड़ा नाम उसमें गायब नजर आया। यह खिलाड़ी लंबे समय से टीम का हिस्सा रहा है और मुश्किल समय में टीम को जीत दिला चुका है।
मोहम्मद शमी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने यह फैसला उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लिया है। शमी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में BCCI और टीम मैनेजमेंट ने रिस्क न लेते हुए उन्हें आराम देना ही बेहतर समझा।
टीम इंडिया को करना होगा अनुभव की भरपाई
शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज का टीम इंडिया में न होना टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अनुभव की जरूरत होती है और शमी ने इससे पहले भी कई बार अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया है। अब टीम को युवा गेंदबाजों पर भरोसा जताना होगा।
जल्द वापसी की उम्मीद
हालांकि मोहम्मद शमी इस बार टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट होकर टीम में वापसी करेंगे। चयनकर्ता भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं, लेकिन जब तक शमी 100% फिट नहीं होते, तब तक टीम में उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भले ही छूट गई हो, लेकिन भविष्य में शमी की वापसी तय मानी जा रही है।
Read More:टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए हुई इंग्लैंड टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को दिया गया मौका