चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की शानदार जीत के साथ ही इसका समापन हो गया और क्रिकेट के दूसरे महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 शुरुआत होने में महज चंद दिन ही बाकी है।सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल से फ्री होकर अब अपने फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ चुके हैं और अभ्यास शुरू कर दिया है।आपको बता दें कि 22 मार्च से को आईपीएल 2025 का इनॉग्रेशन मैच खेला जाएगा।
फ्रेंचाइजी टीमों ने इसके लिए अब अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में पसीना बहाना शुरू कर दिया है।इसके साथ ही फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल के लिए एक बुरी खबर आई की स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपना नाम वापस ले लिया है
ब्रुक पर लगेगा बैन

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब यह इंग्लिश क्रिकेटर अपना नाम नीलामी में देकर वापस भाग गया हो।वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं इस तरह फ्रेंचाइजी की पूरी प्लानिंग खराब हो जाती है तो इसी वजह से बीसीसीआई अब ऐसे खिलाड़ियों पर जो नीलामी हो जाने के बाद अपना नाम देने के बाद वापस ले लेते हैं उन पर कड़ी कार्यवाही करने का विचार कर रही है।
बिगाड़ देते हैं फ्रेंचाइजी की रणनीति

आपको बता दें कि फ्रेंचाइजी टीम में बहुत सोच समझ और प्लानिंग करके खिलाड़ियों पर पैसे इन्वेस्ट करती हैं और ऐन वक्त पर खिलाड़ियों के पीछे हटना या फिर नाम वापस लेने से उनकी सारी प्लानिंग पर पानी फिर जाता है और वह उनके लिए दूसरा ऑप्शन तलाश करने लगते हैं।
नहीं रहता कार्यवाही का डर

ऐसे सिचुएशंस में जब खिड़की नीलामी हो जाने के बाद अपना नाम वापस ले लेते हैं तो फ्रेंचाइजी टीमों के पास कोई अथॉरिटी नहीं होती।जिससे वह नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों पर कोई कार्यवाही कर सके।इस वजह से खिलाड़ी और निर्भय हो जाते हैं अब ऐसा करने से खिलाड़ियों को ऐसा करने से पहले कोई रीज़न देना पड़ेगा और वो कई बार सोचेंगे।
2 साल बैन का है नियम

इस साल मेगा एक्शन में एक बड़ा नियम देखने को मिला था जिसमें यह कहा गया था कि कोई भी खिलाड़ी चोट या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को छोड़कर किसी अन्य कारणों की वजह से अपना नाम वापस लेता है तो ऐसे खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगाया जाएगा।बीसीसीआई को चाहिए कि अब उसे नियम का सख़्ती से पालन करवाए जिससे खिलाड़ियों को इतनी भी आजादी ना मिले कि वह ऐन वक्त पर टीम का साथ छोड़कर निकल जाएं।
Read More:दिल्ली को लगने वाला है एक और बड़ा झटका,हैरी ब्रूक के बाद केएल राहुल के खेलने पर संशय