आईपीएल 2025 (IPL 2025) का शुरुआत होने जा रहा हे। सभी टीमें इस आईपीएल के 18वें सीजन के लिए जमकर तैयारियां कर चुके हैं. आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इससे पहले कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल हुए हैं और उनके रिप्लेसमेंट भी आए हैं.
ये हैं चोटिल होने वाले खिलाड़ियों और रिप्लेसमेंट में आने वाले प्लेयर्स के नाम:
1. हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स)
आईपीएल 2025 में सबसे पहले झटका दिल्ली कैपिटल्स को लगा था. विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बिना कारण बताए लीग से अपना नाम वापस ले लिया. उनकी गैरमौजूदगी दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम को कमजोर कर सकती है. हालांकि, अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं हुआ है.
2. लिजाड विलियम्स (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. मुंबई ने उनकी जगह कॉर्बिन बॉश (दक्षिण अफ्रीका) को टीम में शामिल किया. यह एक लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट रहा.
3. अल्लाह गजनफर (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा बड़ा झटका अल्लाह गजनफर की चोट रही. अफगानिस्तान के इस युवा स्पिनर की जगह मुंबई ने उनके हमवतन अनुभवी गेंदबाज मुजीब उर रहमान को टीम में जोड़ा है.
4. ब्रायडन कार्स (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स को बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा था, लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए. उनकी जगह SRH ने वियान मुल्डर (दक्षिण अफ्रीका) को टीम में शामिल किया.
5. उमरान मलिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाज उमरान मलिक के रूप में बड़ा झटका लगा. उमरान चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए. केकेआर ने उनकी जगह चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज से पहले इन चोटों ने टीमों की रणनीति को जरूर प्रभावित किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपनी नई टीमों के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ALSO READ: जसप्रीत बुमराह हुए आईपीएल 2025 से बाहर? रिप्लेसमेंट पर कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये अपडेट