भारतीय टीम जहाँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में व्यस्त में है. वही दुबई में अंडर 19 भारतीय टीम एशिया कप अंडर 19 में भारत अपना तीसरा मुकाबला मलेशिया टीम के खिलाफ खेला गया. इस मैच में मलेशिया टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले बल्लेबजिकारने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज अभिज्ञान ने बेहतरीन पारी खेली. और दोहरा शतक ठोका. भारत ने मलेशिया के खिलाफ 408 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
वैभव ने खेली अर्धशतकीय पारी, अभिज्ञान कुंडू ने ठोका दोहरा शतक
भारतीय टीम के ओपनर आयुष माहत्रे और वैभव सूर्यवंशी उतरे. कप्तान आयुष ज्यादा देर तक ना टिक सके 7 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विहान मल्होत्रा 7 रन बनाकर आउट किया. लेकिन वैभव ने तेज तरार पारी खेलते हुए 26 गेंद में अर्धशतक ठोका. लेकिन इसके बाद वह जल्द ही आउट हो जाते है. फिर इसके बाद अभिज्ञान कुंडू ने ना सिर्फ भारतीय टीम की पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन भी बनाया. 44 बॉल खेलने के बाद महज 6 चौके की मदद से पहले अर्धशतक ठोका .
इसके बाद 80 गेंद खेलते हुए 11 चौके और 1 छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की. इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का असली नजारा पेश करते हुए 106 बॉल पर 13 छ्कके और 6 छ्क्के लगाते हुए 150 रन ठोक डाले. इसके बाद उनकी नजर डबल सेंचुरी पर थी. 121 बॉल खेलते हुए 16 चौके और 9 छक्के लगाकर ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया. और महज 17 साल में रच दिया इतिहास.
भारत ने खड़ा किया 408 रन का लक्ष्य, अभिज्ञान ने रच दिया इतिहास
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करने उतरी टॉप आर्डर भले ही बड़ी पारी नहीं खले सकी लेकिन अभिज्ञान के अलावा वेदांत त्रिवेदी ने बेहतरीन पारी खेलीं उन्होंने 90 रन की पारी खेली. और अभिज्ञान के 209 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 408 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला. समीर मिन्हास के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ कर दोहरा शतक ठोके.
ALSO READ:IND vs SA: भारत को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुए अक्षर पटेल, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
