Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 सीजन का शुरुआत हो  चुका है. इस बार यह टूर्नामेंट बेहद ही ख़ास होने वाला है इसमें सभी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपनी टीम के तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का आज मैच  खेला जायेगा. लेकिन इस बीच सबसे पहले सुर्ख़ियों में छा गए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi). उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पहले मैच में ही कोहराम मचा रखा है. ऐसे बल्लेबाजी करी हर कोई हैरान है. अभी शतक के लिए खबर चल रही रही थी तभी दोहरा शतक ठोक दिया है. बात दें, अंडर 19 एशिया कप में उनका बल्ला खमोश था लेकिन एक बार फिर बल्ले से तबाही मचा रखी है.

6 6 6 6 6 6 6 6…Vaibhav Suryavanshi ने ठोक दिया दोहरा शतक

14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बतुर ओपनर उतरे. लेकिन सुबह सुबह ही इतिहास रचा दिया. Vaibhav Suryavanshi ने अपने टीम के उपकप्तान भी है जब वह रांची के मैदान में खेलने उतरे तो महज 36 गेंद ही खेली और सबसे तेज शतक ठोक दिया. उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के की मदद से पारी के महज 12 वें ओवर में ही यह शतक पूरा कर लिया टीम का स्कोर भी टी20 की तरह आगे बढ़ रहा था. 50 ओवर के इस मैच में उन्होंने बल्ले से कोहराम मचा रखा है. उन्होंने महज 36 गेंद में शतक ठोकर कर लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं.

नहीं रुके Vaibhav Suryavanshi दोहरा शतक महज 10 रन से चुके

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला यही नहीं रुका उन्होंने अपने तूफानी पारी खेलना जारी रखा. उन्होंने अपने टीम का स्कोर के साथ अपना स्कोर भी आगे बढ़ाया और दोहरा शतक  के करीब जा रहे थे. वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंद में 190 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 छक्का और 16 चौका जड़ा 226 के स्ट्राइक से 190 रन की पारी खेली. जिसके बाद उनकी टीम ने भी जबरदस्त स्कोर किय बहुत ही कम ओवर में. वैभव का लिस्ट ए में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके है.

ALSO READ:Delhi Capitals ने अपने नए कप्तान का नाम किया ऐलान, 25 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत