Gujarat Titans: शुभमन गिल के साथ हुआ धोखा, राशिद खान 21 करोड़ में हुए रिटेन, शमी को मिलेंगे इतने करोड़, देखें फाइनल रिटेन लिस्ट
Gujarat Titans: शुभमन गिल के साथ हुआ धोखा, राशिद खान 21 करोड़ में हुए रिटेन, शमी को मिलेंगे इतने करोड़, देखें फाइनल रिटेन लिस्ट

आईपीएल की सिर्फ 3 सीजन खेलने वाली टीम Gujarat Titans ने एक बार ट्रॉफी भी अपने नाम कर लिया है। इस टीम का पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। जिसके कारण इस टीम ने आईपीएल 2025 की तैयारी बहुत तेजी से शुरू कर दी है। जहाँ पर टीम अपने कप्तान को भी रिटेन नहीं करने का बहुत ही बड़ा और चौंकाने वाला फैसला कर सकती है।

Gujarat Titans की टीम है रिटेन लिस्ट के साथ तैयार

हार्दिक पांड्या के फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद Gujarat Titans की टीम बहुत ज्यादा कमजोर नजर आने लगी थी। जिसके कारण टीम अब नए सिरे के साथ अच्छी शुरूआत करना चाहती है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है कि टीम ने अब अपने युवा कप्तान शुभमन गिल को रिलीज करने का फैसला किया है।

दरअसल टीम राशिद खान को 20 करोड़ रूपए में रिटेन करके फ्रेंचाइजी की पहली पंसद साफ करना चाहती है। ऐसे में शुभमन गिल करियर के इस पढ़ाव पर टीम की दूसरी पंसद बनना नहीं चाहेंगे। जिसके कारण ही वो इस टीम से अपना रिश्ता अब खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में अब गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी को अपने साथ रोकना चाहती है।

जिन्हें 14 करोड़ की बड़ी डील ऑफर कर सकती है। वहीं टीम की तीसरी और आखिरी पंसद साईं सुदर्शन हो सकते हैं। जिन्हें टीम अब 9 करोड़ का ऑफर देकर अपने साथ नए सीजन में भी बनाए रखना चाहती है। इन 3 खिलाड़ियों ने Gujarat Titans की फ्रेंचाइजी के लिए पहले भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

राहुल तेवतिया पर भी टीम लगाएगी दांव

बात अब करें टीम के अनकैप्ड खिलाड़ियों पर तो उसमें राहुल तेवतिया का नाम सबसे ऊपर आता है। जिन्हें टीम मात्र 4 करोड़ देकर अपने साथ रोकने का प्रयास कर सकती है। इसके अलावा Gujarat Titans फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में जाकर 2 आरटीएम का इस्तेमाल करने का फैसला कर सकती है।

अब अगर बात इन 2 आरटीएम के इस्तेमाल की करें तो इसके लिए कई बड़े नाम सामने आते हैं। जिसमें शाहरूख खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर के साथ ही साथ डेविड मिलर जैसा बड़ा नाम भी शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों ने भी मौका पड़ने पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसका गिफ्ट उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मिल भी सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *