Royal Challengers Bengaluru की टीम के अलावा आईपीएल में 2 और टीमें ऐसी रही हैं, जो पहले सीजन से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और फिर भी चैंपियन नहीं बन सकी है। जिसमें Delhi Capitals की टीम का नाम शामिल है। पिछले 1 महीने से ये फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा खबरों में बनी रही है। दिल्ली ने फिलहाल आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू कर दी है।
Delhi Capitals हो रही है आईपीएल 2025 के लिए तैयार
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। जिसके कारण ही जब से टीम ने आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू की तो कई बड़े बदलाव कर दिए। जिसमें सबसे पहले Delhi Capitals की टीम ने अपने हेड कोच रिकी पोटिंग को हटा दिया। जिसके बाद सौरव गांगुली को भी आईपीएल की जिम्मेदारी से फ्री कर दिया गया।
अब खबरों की माने तो टीम के कप्तान ऋषभ पंत को भी फ्रेंचाइजी हटाने की तैयारी कर रही है। हालांकि वो पंत को बतौर खिलाड़ी रिटेन करना चाहते हैं, लेकिन आगे भी कप्तान बनाए रखने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। जिसके कारण ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टीम का साथ छोड़ने को भी तैयार हैं।
जिसके कारण ही अब फ्रेंचाइजी पहले नंबर पर स्पिन आलरांउडर अक्षर पटेल को रिटेन करना चाहती है। जिनपर टीम कुल 18 करोड़ रूपए भी खर्च करने को तैयार हो गई है। इसके अलावा टीम सिर्फ 2 और खिलाड़ियों की ही रिटेन करने वाली है। Delhi Capitals की टीम बड़े पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरना चाहती है।
कुलदीप यादव को भी रिटेन करेगी फ्रेंचाइजी
अक्षर पटेल के अलावा Delhi Capitals की टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को 11 करोड़ में अपने साथ रिटेन करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए सितारे ट्रिस्टन स्टब्स को भी 14 करोड़ रूपए देकर अपने साथ बने रहने का ऑफर दे रही है।
जिससे टीम के लोअर ऑर्डर में एक अच्छा मैच फिनिशर मौजूद रहेगा। हालांकि इसके अलावा फ्रेंचाइजी 3 आरटीएम के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। जिसका इस्तेमाल जेक फ्रेजर मैक्गर्क और खलील अहमद पर भी करना चाहती है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी अभिषेक पोरेल को भी मेगा ऑक्शन में ही खरीदना चाहती है। जिसकी वजह से उन्हें अभी रिटेन नहीं किया जा रहा है।