भारतीय टीम फिलहाल जिस तरह से खेल रही है, उसमें कई बड़े बदलाव के सकेंत अभी से ही मिलने लगे हैं। जिसके कारण ही अब Rohit Sharma और विराट कोहली के पास खराब प्रदर्शन करने का मर्जिन नहीं बचा है। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों पर अब दबाव बढ़ गया है। जिसके कारण ही अब ये दोनों ही सुपरस्टार खिलाड़ी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
Rohit Sharma और विराट कोहली पर बढ़ा दबाव
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह की Rohit Sharma और विराट कोहली के लिए सीरीद गई है। उसके बाद अब टेस्ट क्रिकेट में उनकी राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है। अब ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। जिससे इनपर दबाव और ज्यादा ना बढ़े।
हालांकि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और किंग कोहली के बल्ले से रन नहीं बनते हैं, तो फिर इन दोनों ही खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा। अगर ये दोनों खिलाड़ी ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें टीम मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
करियर के इस पड़ाव में आकर टीम से ड्रॉप होना दोनों ही दिग्गज नहीं चाहेंगे। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना ज्यादा अच्छा विकल्प कहा जा सकता है। साल 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही दोनों खिलाड़ियों ने टी20आई क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।
युवा खिलाड़ियों ने भी बढ़ा दिया है दबाव
विराट कोहली और Rohit Sharma अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो वहीं युवा खिलाड़ियों ने रन बनाकर इस दबाव को दोगुना कर दिया है। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जाकर इंडिया ए के लिए साईं सुदर्शन ने शानदार शतक जड़ा है। जिसके कारण ही अब उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम में मौका देने की वकालत शुरू हो गई है।
वहीं देवदत्त पडिक्कल ने रेड बॉल क्रिकेट में लगातार रन बनाकर खुद को साबित कर दिया है। जिसके कारण ही अब इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को रन बना कर मैच जीताना ही पड़ेगा। अगर हिटमैन और किंग को लंबे समय तक टेस्ट फॉर्मेट खेलना है, तो उनके लिए ऑस्ट्रेलियन सीरीज निर्णायक होने वाली है।