VVS Laxman की कोचिंग में प्लेइंग 11 से बाहर होगा गौतम गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी, इस मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका
VVS Laxman की कोचिंग में प्लेइंग 11 से बाहर होगा गौतम गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी, इस मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका

टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया हेड कोच VVS Laxman के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4  टी20 मैचों की तैयारी कर रही है। इस सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। जहाँ पर वीवीएस लक्ष्मण अब गौतम गंभीर के एक पसंदीदा खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

VVS Laxman करेंगे गौतम गंभीर के फेवरेट को बाहर

भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और VVS Laxman के कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जीत से शुरूआत करने की तैयारी कर रही है। जहाँ पर डरबन में होने वाले पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में कोलकाता नाईट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती नहीं नजर आयेंगे।

दरअसल टीम इंडिया अक्षर पटेल के साथ एक ही और स्पिनर खिला सकती है। जिसके लिए टीम के पास 2 विकल्प मौजूद है, जिसमें चक्रवर्ती के अलावा रवि बिश्नोई का भी शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बिश्नोई को पहले 2 मैच में नहीं खिलाया गया था, बल्कि उनकी जगह वरूण को प्लेइंग 11 में मौका मिला था।

जिसके बाद तीसरे मैच में जब बिश्नोई को मौका मिला तो उन्होंने 3 विकेट लेकर खुद को साबित कर दिया। जिसके कारण ही अब नियमित हेड कोच गौतम गंभीर के फेवरेट वरूण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 से बाहर जाना पड़ेगा। जबकि उनकी जगह बिश्नोई सीरीज के शुरूआत में खेलेंगे।

शानदार रिकॉर्ड रखते हैं रवि बिश्नोई

कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रवि बिश्नोई पर ज्यादा भरोसा करते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। अब तक रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए 33 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.43 की शानदार औसत से 51 विकेट अपने नाम किया है। जोकि इस खिलाड़ी का बढ़ता कद बताने के लिए काफी है।

बिश्नोई इसके साथ ही बहुत ही शानदार फिल्डर भी है, जोकि टीम को एक और ताकत भी देता है। हाल में ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी बिश्नोई को आईपीएल 2025 के लिए भी रिटेन किया है।