AUS vs IND: भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हराने ही तैयारी कर रही है। जिसके कारण ही 22 नवंबर से खेले जाने वाले AUS vs IND सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में डेब्यू करने का मौका दे सकती है। जिससे ऑस्ट्रेलियन टीम को दबाव में डाला जा सके।
पर्थ टेस्ट से होगा AUS vs IND सीरीज का आगाज
मौजूदा समय में टीम इंडिया पर नजर डाले तो कई ऐसे खिलाड़ी फिलहाल खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जोकि पूरी तरह से खराब फॉर्म में है। इसके कारण ही अब हेड कोच गौतम गंभीर AUS vs IND सीरीज में कुछ नया करने का पूरा प्रयास करेंगे। जिसके कारण ही कुछ स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर करके उनकी जगह नए चेहरों को मौका देंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। जिसके कारण ही अब उनकी जगह प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जाना तय है। फिलहाल ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं, जहाँ पर वो इंडिया ए टीम के लिए खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से खेल रहे हैं, जिसके कारण ही उनका अनुभव टीम इंडिया के बहुत ज्यादा काम आ सकता है।
नीतीश कुमार रेड्डी
टीम इंडिया AUS vs IND सीरीज में जीतने के लिए अब एक तेज गेंदबाजी आलरांउडर का इस्तेमाल करना चाहता है। जिसके लिए ही अब नीतीश कुमार रेड्डी का भी पर्थ टेस्ट में डेब्यू पक्का नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में 3 स्पिनरों के साथ भारत नहीं खेलने वाला। जिसके कारण ही अब रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में नीतीश को मौका दिया जाना तय है।
हर्षित राणा
तेज गेंदबाजी की बात करें तो फिलहाल मोहम्मद सिराज बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वो लगातार मैच में फेल हो रहे हैं। जिसके कारण ही AUS vs IND सीरीज में उनसे पहले हेड कोच गौतम गंभीर अपने पसंदीदा हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका देंगे। जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। राणा के पास अपनी गेंदबाजी से मैच को बदल देने की पूरी क्षमता है।