IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई फिक्स, सिराज-दूबे की छुट्टी, गिल नहीं हार्दिक पांड्या को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई फिक्स, सिराज-दूबे की छुट्टी, गिल नहीं हार्दिक पांड्या को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करने के लिए अब सिर्फ IND vs ENG के बीच होने वाली वनडे सीरीज ही बची है। जहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया की टीम एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए खुद को तैयार करना चाहेगी। जिसमें जीतने के लिए टीम इंडिया 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की कर सकती है। जिसमें कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते हैं।

IND vs ENG सीरीज की तैयारी कर रही है टीम इंडिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के फौरन बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के सीरीज घरेलू मैदान पर 3 मैचों की 3 वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया अपने पूरे ताकत के साथ खेलने के लिए उतरेगी, जिसका सबसे बड़ा कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी को कहा जा सकता है। IND vs ENG सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही नजर आने वाले हैं।

इस जोड़ी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। नंबर 3 पर किंग विराट कोहली की जगह पक्की है। नंबर 4 पर वनडे फॉर्मेट में अभी भी श्रेयस अय्यर ही खेलने वाले हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तो केएल राहुल और ऋषभ पंत की जगह अभी से ही पक्की है। बल्लेबाजी आलरांउडर के रूप में शिवम दूबे की जगह अब रियान पराग खेल सकते हैं।

गेंदबाजी में युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताने वाली है बीसीसीआई

बात अगर अब गेंदबाजी की करें तो सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का नजर आता है। जिन्हें अब बीसीसीआई दोबारा से वनडे फॉर्मेट का उपकप्तान भी बना सकती है। उनका साथ देने के लिए आलरांउडर के रूप में वाशिगंटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की मौजूदगी रहने वाली है।

वहीं स्पिनपर के रूप में कुलदीप यादव की जगह अब वरूण चक्रवर्ती को बीसीसीआई मौका दे सकती है। जोकि फिलहाल बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का खेलना पक्का ही है। उनके साथी गेंदबाज के रूप में युवा गेंदबाज मंयक यादव और हर्षित राणा को जगह मिलने वाली है। इन खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

यहाँ पर देखें IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रियान पराग, वाशिगंटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मंयक यादव, हर्षित राणा।