Asia Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पंत-हार्दिक को मिला मौका, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू, पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
Asia Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पंत-हार्दिक को मिला मौका, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू, पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

टीम इंडिया अब एक और टूर्नामेंट को जीतने की तैयारी कर रही है। जोकि नवंबर के अंत में शुरू होने वाला है। U19 Asia Cup 2024 के लिए अब टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जिसमें पंत और हार्दिक को भी मौका दिया गया है। इसके अलावा मात्र 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी अब टीम में मौका दिया गया है। जहाँ पाकिस्तान के खिलाफ भी महामुकाबला खेलना है।

यूएई में खेला जाएगा U19 Asia Cup 2024

U19 Asia Cup 2024 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई की मौजूद है। वहीं  ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका नजर आ रही है। जिसमें दुबई 30 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सफर की शुरूआत नवंबर 26 को होगी। जब भारत U19 की टीम बांग्लादेश U19 के सामने अभ्यास मैच खेलेगी।

अंडर-19 टीम इंडिया अब तक 8 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है। जूनियर टीम के चयनकर्ताओं ने प्रणव पंत को भी टीम में मौका दिया है। इसके अलावा इस टीम में हार्दिक राज भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बिहार के 13 वर्षीय स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम दिया गया है।

यहाँ पर देखें टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत U19 शेड्यूल – ACC Men’s U19 Asia Cup 2024

No.

डेट

दिन

समय

 मैच

जगह

1

30 नवंबर 2024

शानिवार

10.30 AM IST

भारत U19 vs पाकिस्तान U19

दुबई

2

2 दिसंबर 2024

सोमवार

10.30 AM IST

भारत U19 vs जापान U19

शारजाह

3

4 दिसंबर 2024

बुधवार

10.30 AM IST

भारत U19 vs यूएई U19

शारजाह

4

6 दिसंबर 2024

शुक्रवार

10.30 AM IST

सेमीफाइनल 1

दुबई

5

6 दिसंबर 2024

शुक्रवार

10.30 AM IST

सेमीफाइनल 2

शारजाह

6

8 दिसंबर 2024

रविवार

10.30 AM IST

 फाइनल

दुबई

U19 Asia Cup 2024 के लिए टीम इंडिया

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।