बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इन 15 सदस्यों की Team India हुई फाइनल, अर्जुन तेंदुलकर सहित इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इन 15 सदस्यों की Team India हुई फाइनल, अर्जुन तेंदुलकर सहित इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रही है। जिसके बाद टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी में लग जाएगी। जिसके लिए Team India कई टीमों के खिलाफ अहम सीरीज खेलने वाली है। कुछ ऐसी ही सीरीज भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2025 में खेलनी है। जिसमें अर्जुन तेंदुलकर सहित 5 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जाएगा।

जल्द Team India को मिलेगा नया कप्तान

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना नया कप्तान घोषित कर सकती है। जिसके अलावा रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल लेने वाले हैं। इसके अलावा बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया जा सकता है। जिससे टीम इंडिया को अगले 20 सालों के लिए एक खिलाड़ी मिल सके।

वैभव सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल Team India की पहली पंसद होने वाले हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी आलरांउडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या को जोड़ी खेलने वाली है। बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए आयूष बदोनी को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

अर्जुन तेंदुलकर को भी मिलने वाला है मौका

बात अगर अब Team India के गेंदबाजी की करें तो स्पिन में अक्षर पटेल और वाशिगंटन सुंदर की मौजूदगी रहने वाली है। दोनों ही खिलाड़ी गेंद के साथ ही साथ बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी में अब जल्द ही आर साईं किशोर का टाइम आने वाला है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मंयक यादव को तो आगे और भी मौके दिए जायेंगे।

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के स्टार अंशुल कंबोज को भी टीम में मौका दिया जाने वाला है। महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अगले साल Team India के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं। फिलहाल अर्जुन लगातार घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयूष बदोनी, अक्षर पटेल, वाशिगंटन सुंदर, साईं किशोर, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव।