Chennai Super Kings इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लुटाएगी करोड़ो, छठी बार ट्रॉफी उठाने की मिल जाएगी गारंटी
Chennai Super Kings इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लुटाएगी करोड़ो, छठी बार ट्रॉफी उठाने की मिल जाएगी गारंटी

महेंद्र सिंह धोनी के साथ जब भी आईपीएल जुड़ता है तो सबसे पहले नाम Chennai Super Kings का ही आता है। इस फ्रेंचाइजी ने कुल 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। जिसके कारण ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अच्छी खरीददारी करके छठी बार ट्रॉफी उठाने का पूरा प्रयास करेगी। जिसके लिए वो 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर निवेश कर सकते हैं।

Chennai Super Kings इन 3 खिलाड़ियों पर करेगी निवेश

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली Chennai Super Kings की टीम आईपीएल 2025 में अच्छी टीम बनाने के लिए मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर निवेश कर सकती है। जोकि उनकी प्लेइंग 11 को और ज्यादा मजबूत बनाएगी। इन खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बहुत बड़ी रकम खर्च करने वाली है।

समीर रिजवी

मध्यक्रम के बल्लेबाज समीर रिजवी को पिछले सीजन में भी Chennai Super Kings की फ्रेंचाइजी ने 8.40 करोड़ रूपए में खरीदा था। हालांकि वो बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे थे। हालांकि उसके बाद समीर रिजवी ने घरेलू क्रिकेट में जाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके कारण ही एक बार फिर से उनपर मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ी बोली लग सकती है।

वैभव अरोड़ा

स्विंग के नए जादूगर वैभव अरोड़ा पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। जिन्हें केकेआर की टीम ने कुल 60 लाख में ही खरीदा था। जहाँ पर उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके टीम को ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके कारण ही अब Chennai Super Kings की टीम उनपर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 6 से 8 करोड़ तक खर्च करने वाली है। वैभव मथीसा पथिराना के लिए बहुत अच्छे जोड़ीदार साबित हो सकते हैं।

निशांत संधू

युवा स्टार आलरांउडर निशांत संधू पिछले 3 सीजन से Chennai Super Kings टीम का हिस्सा हैं। जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी की फेंचाइजी ने 60 लाख रूपए में खरीदा था। हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। मौजूदा समय में रवींद्र जडेजा के संधू सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए 8 से 10 करोड़ तक भी खर्च कर सकती है।