IND vs AUS

IND vs AUS : भारत और आस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रहे टेस्ट मैच (Test Match) का चौथा मैच 26 दिसम्बर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैचों के बाद दोनों टीम एक-एक से बराबर हैं. देखा जाए तो मेलबर्न मैदान पर होने वाले मैच में शुरुआती दौर में गेंदबाज हमेशा हावी रहते हैं, पर बल्लेबाज के लिए जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है वैसे ही बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इसलिए पुराना रिकॉर्ड के अनुसार विराट कोहली, मार्नस लबुशेन और स्टीव स्मिथ मेलबर्न के मैदान पर हमेशा रनों की बारिश करते आए हैं.

मेलबर्न में IND vs AUS मैच में virat पर नजर देखे अब तक विराट कोहली का रिकॉर्ड

बात करे विराट कोहली (Virat Kohli) का तो कुछ मैच में उनका बल्ला बोला नही है लेकिन देखा जाए तो मेलबर्न के मैदान पर इनका रिकॉर्ड काफी सही रहा है. इस मैदान पर विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट (Test Match) में डेब्यू किया था, लेकिन उस समय कोहली कुछ खास नही कर सके और दोनों पारियों में सिर्फ 11 रन ही बना सके. लेकिन जब कोहली उसी पिच पर 3 साल बाद खेलने आये तो उन्होंने वापसी करते हुए 169 रनों की पारी खेली.

वही कोहली के मेलबर्न मैदान पर आखिरी मैच 2018 में खेले थे जहां पर कोहली (Virat Kohli) पहली पारी में 82 रन और दूसरी पारी में उनका बल्ला एकदम खामोश रहा. ऐसे में देखा जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) का मेलबर्न में अब तक 6 पारी में बैटिंग किये है और इन्होंने अपने बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक लगाये है. अगर रन औसत की बात किया जाए तो इनका मेलबर्न के मैदान पर 52.67 के औसत से रन बनाये है.

देखे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के आकड़े

बात करे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के इस मैदान पर रिकॉर्ड का तो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के आकडे काफी शानदार रहा है. स्मिथ ने इस मैदान पर 18 पारिया खेली है जिसमे इनके बल्ले से 78.07 के औसत से 4 शतक और 5 अर्धशतक के मदद से 1093 रन अपने नाम किये है. ऐसे में भारत के लिए ये चिंता का विषय है.

वही भारत और आस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रहे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) पर भी सबकी नजर रहेगा, बात करे तो वो अपने लय में दिख रहे है. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी बढिया रहा है. हेड ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 5 पारियां का देखा जाए तो उन्होंने 81.80 के औसत से 409 रन बनाये हैं, लेकिन मेलबर्न के मैदान पर इनका आकड़ा कुछ खास नही रहा है. हेड ने मेलबर्न में अब तक 10 पारियां खेली है जिसमे उन्होंने मात्र 34.60 के औसत से 346 रन ही बनाये है.  ऐसे में भारतीय टीम के लिए राहत की बात है.

Read More : IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, टीम का यह ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल