IND W vs WI W
IND W vs WI W

IND W vs WI W : भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) ने वेस्टइंडीज की महिला टीम (IND W vs WI W) को हरा कर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है। तीसरे मैच में 6 विकेट के साथ दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का रहा बड़ा योगदान। भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम (IND W vs WI W) के बीच 3 मैचों का वनडे सीरीज चल रहा था। जिसका आज तीसरे मैच के साथ समापन हो गया। भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट से जीत कर तीसरा मैच भी अपने नाम कर लिया।

इस मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करते हुए। ये वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है। दीप्ति शर्मा ने अपने शानदार गेंदबाजी के चलते एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

IND W vs WI W में 5 विकेट से जीता भारत

तीसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम (IND W vs WI W) पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 162 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की पूरी टीम ढेर हो गयी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और रेनुका सिंह (Renuka Singh) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, पूरी टीम को 38.5 ओवर में ही समेट दिया। दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट और रेनुका सिंह ने 4 विकेट अपने नाम किया।

भारतीय टीम के सामने 163 रन का लक्ष्य था। दरअसल भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 55 रनों की स्कोर पर ही भारत के 3 विकेट गिर गए थे। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रन और जेमिमा ने 29 रन बनाए। इसके बाद दीप्ति शर्मा के नाबाद 39 और ऋचा घोष के नाबाद 29 रनों के साथ भारतीय टीम 28.2 ओवर में 5 विराट खो कर मैच अपने नाम कर लिया।

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

तीसरे मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 6 विकेट लेकर एक बड़ा कीर्तिमान कायम कर दिया गया। अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं हैं। दीप्ति शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन पांच विकेट हॉल हो गए हैं।

Read More : IND vs AUS : क्या विराट कोहली के इस गलती से आउट हुए यशस्वी जायसवाल ? विडियों में देखें पूरी सच्चाई