इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को अपना टीम को छोड़ते हुए देखा जाएगा वही कई ऐसे कप्तान जो कप्तानी को छोड़ दिए है साथ-साथ उस टीम को भी छोड़ दिया. इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे है जो अपने टीम के लिए कई साल से खेल रहे है लेकिन अब वह नयी टीम के साथ आईपीएल 2025 में दिखाई देंगे. वही इस नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अपने टीम को छोड़ नए टीम में शामिल हुए है.
ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले 9 साल से खेलते हुए आ रहे है, ऋषभ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से डेब्यू भी किये और कुछ समय बाद उसी टीम के कप्तान भी बने लेकिन आईपीएल 2025 में उन्हें अपनी टीम को छोड़ना पड़ा. लेकिन उनके जाते ही दिल्ली के कप्तान कौन होगा उस पर कई नाम आगे आ रहे है.
Delhi Capitals के नए कप्तान केएल राहुल नही बल्कि इस खिलाड़ी का नाम फाइनल
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कप्तान का नाम सामने आ रहा है, रिपोर्ट के अनुसार अक्षर पटेल पिछले सीजन टीम के उपकप्तान थे और इस साल वह कप्तान बन सकते है. अक्षर को दिल्ली ने 16.50 करोड़ में रिटेन किया है. जिसे देख कर यह साफ़ हो गया कि वह कप्तान की रेस में है लेकिन दिल्ली ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और RCB के कप्तान रहे फाफ डू प्लेसिस को टीम में शामिल किया.
ऐसे में ये खिलाड़ी भी टीम के कप्तान की रेस में थे, पर अब एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल, फाफ डुप्लेसी जैसे दिग्गज को कप्तानी नही मिल रही है. इससे यह स्पष्ट है मकई आईपीएल 2025 में दिल्ली के कप्तान का जिम्मा अक्षर ही निभा सकते है.
🚨 CAPTAIN AXAR PATEL 🚨
– Axar patel likely to lead Delhi Capitals in ipl.
– KL Rahul will be playing as a wicket keeper batsman. pic.twitter.com/IVK96RuDt2
— Jonnhs.🧢 (@CricLazyJonhs) January 15, 2025
भारतीय टीम के उपकप्तान बनेंगे अक्षर
हाल में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें टी20 सीरीज के नए उपकप्तान का ऐलान किया है. टीम के उपकप्तान किसी और को नही बल्कि अक्षर पटेल को बनाया गया है. वही आईपीएल 2025 में अक्षर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान भी संभाल सकते है.
Read More : रिंकू सिंह ने सपा की सांसद से रचाई सगाई, जल्द लेंगे इस खूबसूरत हसीना के साथ फेरे