कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के लिए अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है, और यह फैसला क्रिकेट जगत में हलचल मचाने वाला है। लंबे समय से KKR के फैंस इस सवाल का जवाब जानने को बेताब थे कि इस सीजन टीम की कमान किसके हाथ में होगी। KKR के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है और टीम के आगामी सफर को लेकर रोमांच बढ़ा दिया है।
अजिंक्य रहाणे बने KKR के नए कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को IPL 2025 के लिए कप्तान नियुक्त किया है। तीन बार की IPL चैंपियन टीम ने मंगलवार (3 मार्च) को सोशल मीडिया पर इस बड़े फैसले की घोषणा की। रहाणे को KKR ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
दिलचस्प बात यह है कि रहाणे पहले भी KKR टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन 2021 में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले और पिछले दो वर्षों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया। CSK में शानदार प्रदर्शन के बाद अब KKR ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी है।
रहाणे ने कहा, “KKR जैसी सफल फ्रेंचाइज़ी की कप्तानी करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। हमारी टीम संतुलित और मजबूत है, और मैं इस चुनौती को लेने के लिए तैयार हूं। हमारा लक्ष्य इस साल अपने खिताब का बचाव करना होगा।”
वेंकटेश अय्यर बने उप-कप्तान

KKR ने IPL 2025 के लिए मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान नियुक्त किया है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में KKR ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा था। उनकी ऑलराउंड क्षमताओं और विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
KKR अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलेगी। फैंस इस नए कप्तानी युग को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रहाणे इस भूमिका में कैसे साबित होते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम (IPL 2025):
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रामिंदर सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्टजे, अंक्रिश रघुवंशी, वैभव अरोरा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनित सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।