शनिवार, 22 मार्च 2025 को शुरू होने वाला IPL इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही लोगों के मन में यह सवाल भी उठते हैं, जो IPL से जुड़े क्रिकेटरों और अन्य स्टाफ की कमाई से संबंधित हैं। IPL के दौरान फ्रेंचाइजी मालिक ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी भी मोटी रकम प्राप्त कर अच्छी कमाई करते हैं। काफी कम लोग इनकी फीस के बारे में जानते हैं। मैदान में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटरों के साथ-साथ कोच और उनके साथ सहायक स्टाफ भी जबरदस्त कमाई करते हैं। आज हम बात करने वाले हैं कई दिग्गज खिलाड़ियों के फीस के बारे में, जो आपके होश उड़ा देगी।
एंडी फ्लावर

दोस्तों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी कि आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर हैं। इनकी फीस के बारे में बात करें तो यह प्रति सीजन करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं। आपको बता दें कि इन्हें 3.2 करोड़ रुपए प्रति सीजन दिए जाते हैं।
राहुल द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स IPL टीम के हेड के तौर पर राहुल द्रविड़ को चुना गया है। बताया जाता है कि सभी टीम के हेड कोच की सैलरी आम तौर पर बाकी प्लेयर्स के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। बात करें राहुल द्रविड़ की तो राहुल द्रविड़ अपने कैप्टनशिप के लिए 2 करोड़ से 3 करोड़ प्रति सीजन चार्ज करते हैं।
कुमार संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई कैप्टन कुमार संगकारा साल 2021 में IPL में राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग स्टाफ के रूप में ज्वाइन किए थे। बता दें कि वह टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभाने के साथ-साथ एक बेहतर बल्लेबाज भी हैं। बात करें इनके फीस की तो राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से इन्हें प्रति सीजन 3.5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।
रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग हाल ही में दिल्ली कैपिटल से अलग हो गए हैं जो पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन भी रह चुके हैं। रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स यानी कि पीबीकेएस के मुख्य कोच हैं। इन्होंने अपने कार्यकाल के समय दिल्ली में कोच के रूप में काम किया है। बात करें उनकी फीस की तो इन्हें प्रति सीजन 3.5 करोड़ रुपए पे किए जाते हैं।
आशीष नेहरा

आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के साथ शुरू के सीजन से ही हेड कोच के रूप में जुड़े हुए हैं। यह भी अन्य शानदार क्रिकेटरों की तरह प्रति सीजन 3.5 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं। उन्होंने गुजरात को 2022 में पहले सीजन में ही खिताब जिताया था।
स्टीफन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर कप्तान के रूप में कार्य कर रहे हैं। स्टीफन फ्लेमिंग पूर्व टीवी के बल्लेबाज भी रह चुके हैं। इस दौरान फ्लेमिंग ने कई बार टीम को जीत दिलाई है। अपने कैप्टनशिप के लिए स्टीफन 3.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड IPL टीम मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी रह चुके हैं। यह मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच के रूप में काफी पॉपुलर भी हैं। किरोन पोलार्ड अभी हेड कोच के लिए प्रति सीजन 3.8 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं।
डेनियल विटोरी

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी को बाकी प्लेयर्स के मुकाबले काफी अच्छी फीस पे की जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां पॉपुलर क्रिकेटर्स को 3 करोड़ रुपए से 3.5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं, वहीं डेनियल विटोरी की फीस 4 करोड़ रुपए प्रति सीजन है।
ट्रेवर बेलिस

इंग्लैंड जो विश्व कप विजेता है, उसके साथ ट्रेवर बेलिस का नाम शामिल है। उन्होंने अपने करियर में 58 फर्स्ट क्लास और 50 लिस्ट ए मैच खेला है। IPL 2024 तक वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए थे। इन्हें भी प्रति सीजन 4 करोड़ रुपए का फीस दिया जाता है।