भारत के एक बहुत बड़ी जनसंख्या आईपीएल मैच देखती हैं और यही कारण है कि आईपीएल के मामले में लोगों के बीच बड़ा क्रेज देखने को मिलता है।
हालांकि जैसा कि हम सभी जानते हैं IPL के दौरान बल्लेबाज रन बनाने में कभी पीछे नहीं हटते हैं जो जनता खूब पसंद करती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी है जो काफी कम रन खर्च करते हुए भी दिखते हैं।
पिछले IPL में लगभग सभी मैचों का स्कोर 200 से ऊपर था। वहीं आज की टीम इतनी मजबूत बन चुकी है कि पावर प्ले में ही शतक बना देती है लेकिन बल्लेबाजों की टीम मजबूत होने के बाद भी कुछ गेंदबाजों के सामने घुटने टेक देती है।
बता दें कि कुछ गिने-चुने गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक 100 से भी अधिक डॉट बॉल करवाया है। चलिए जानते हैं कौन हैं वे गेंदबाज।
सुनील नरेन

सुनील नरेंद्र बॉलर बैट्समैन हैं। इस सीजन इन्होंने बल्लेबाजी तो खूब की लेकिन बॉलिंग करने में इनका कोई जवाब नहीं। सुनील नरेंद्र ने 9 मैंचो में कुल 11 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने सिर्फ 6.86 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। बात करें उनके डॉट बॉल के क्वांटिटी की तो उन्होंने 36 ओवर की बॉलिंग में कुल 82 डॉट बॉल करवाया है।
भुवनेश्वर कुमार

IPL इतिहास में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाला है, जिनका रिकॉर्ड सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इन्होंने 176 पारियां खेली है, जिसके अंतर्गत कुल 1670 डॉट बॉल डाले गए हैं। 2011 में पुणे वॉरियर्स के साथ इन्होंने शुरू किया था अपना IPL करियर और 2014 तक आते-आते इन्होंने एसआरएच को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद इन्हें कई बार रन फ्लो पर ब्रेक लगाते हुए देखा गया। इन्होंने 7.56 के इकोनॉमी रेट से 181 विकेट भी लिया है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में यह आरसीबी के लिए भी खेल सकते हैं।
ये भी पढ़े:इन IPL टीम के कोच की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, करोड़ों में करते हैं कमाई
ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी करके सबको चौंका दिया था। बात करें आउट की तो बोल्ट ने दो मैंचो में 32 ओवर गेंदबाजी किया, जिसमें से उन्होंने 10 बल्लेबाजों को आउट किया है। उन्होंने इन मैंचो में 87 गेंदें डॉट की।
रविचंद्रन अश्विन

अपने पूरे IPL करियर में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 1566 डॉट बॉल डाला है। यह बता दें कि वह मीडिया के बीच सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने भारतीय ऑफिस स्पिनर 2009 में सीएसके के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुल 212 मैच खेला है। उनकी इकोनॉमी रेट 7.12 है जिसके बाद उन्होंने 180 विकेट भी लिया है।
कागिसो रबाडा

कगिसो रबाडा सबसे फास्ट बॉलर वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं, जो साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हैं। पिछले IPL के सीजन में रबाडा अपने मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन 10 मैंचो में 94 डॉट डालकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए।
खलील अहमद

खलील अहमद जो दिल्ली के तरफ से खेलने वाले फास्ट बॉलर है, इनका नाम शुरू से भारतीय क्रिकेट टीम में उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन IPL के सीजन में उन्होंने भी सभी व्यूवर्स को चौंका दिया क्योंकि उन्होंने सिर्फ 11 मैंचो में 105 डॉट करवाया है और उनका नाम T20 वर्ल्ड कप 2024 के रिजल्ट खिलाड़ियों में रखा गया है।
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले जसप्रीत बुमराह का नाम भारत के सबसे बेहतरीन और फास्ट बॉलर में से एक है। बुमराह ने सिर्फ 10 मिनट में 6.4 की इकोनॉमी से रन दिए हैं और 14 विकेट लिए। उनका औसत भी 18 का ही रहा है। जसप्रीत बुमराह IPL के एक सीजन में 115 डॉट बॉल कर चुके हैं।
ये भी पढ़े:KKR ने बनाया भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को नया कप्तान