चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रिजल्ट आने के बाद बीसीसीआई कड़े फैसले लेने के मूड में है। बीसीसीआई की कई उच्च अधिकारी खिलाड़ियों की फिटनेस और परफॉर्मेंस पर बहुत करीब से नजर बनाए हुए हैं और उन पर बड़ी चर्चा भी हो सकती है।
बीसीसीआई कर रहा बड़ी प्लानिंग

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद बीसीसीआई अपने नेक्स्ट टारगेट वनडे वर्ल्ड कप 2027 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 की तैयारी में जुट जाएगा और इसके अलावा बोर्ड अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी ऐलान कर सकता है जिस पर कई बड़े नाम पर चर्चा हो सकती है जिसमें भविष्य के कप्तानों के नाम पर भी चर्चा होगी।
Rohit Sharma के फ्यूचर पर होगा फैसला
दरअसल बीसीसीआई यह देखना चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।इसके साथ ही टीम को आगे कंटिन्यू करने पर विचार किया जाएगा क्योंकि बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप 2027 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 का रोड मैप तैयार करने में जुटा हुआ है जिसके लिए एक स्थिर कप्तान की जरूरत होगी।इसके आधार पर Rohit Sharma के नाम पर चर्चा हो सकती है कि क्या उन्हें आने वाले 2 सालों तक के लिए कप्तान रखा जा सकता है कि नहीं??
उम्मीद के मुताबिक रहा है रोहित का परफॉर्मेंस
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर की माने तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन उनकी उम्मीद के मुताबिक रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप T20 जितवाया था और इसके अलावा वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।उन्होंने टीम को कई बार फाइनल तक का रास्ता तय कराया हालांकि दुर्भाग्य से फाइनल जीतने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने हमेशा टीम को आगे बढ़कर लीड किया है।
Rohit Sharma पर छोड़ फैसला

Rohit Sharma की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई कोई सवाल खड़े नहीं कर रहा है लेकिन आने वाले बिजी शेड्यूल और वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रोड मैप में एक स्थिर कप्तान और खिलाड़ी की जरूरत है।विराट कोहली भी इस चर्चा का अहम हिस्सा है। बीसीसीआई ने इन दोनों को अपना फैसला खुद लेने के लिए छोड़ रखा है। अब देखते हैं की कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या फैसला लेते हैं।