क्रिकेटर्स अपनी फिटनेस और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिनकी आदतें बिलकुल अलग होती हैं। भारतीय टीम (Indian Cricketers) में भी ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं, जिनकी रहन-सहन की आदतें उनके साथी खिलाड़ियों के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं हैं।
आमतौर पर क्रिकेटर्स साफ-सफाई को लेकर सतर्क रहते हैं, लेकिन दो भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers)ऐसे भी हैं, जो नहाने और सफाई को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। टीम के कुछ साथी खिलाड़ियों ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि ये दोनों खिलाड़ी कई-कई दिन तक नहीं नहाते और खाने से पहले हाथ धोने की भी ज्यादा परवाह नहीं करते।
धवन और ऋषभ पंत हैं बदनाम

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और ऋषभ पंत अपने बिंदास और मज़ेदार स्वभाव के लिए मशहूर हैं। मैदान पर ये जितने जोशीले दिखते हैं, मैदान के बाहर उतने ही लापरवाह रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी कई-कई दिन तक बिना नहाए रह जाते हैं और खाने से पहले हाथ धोने की भी जरूरत नहीं समझते। कुछ खिलाड़ियों ने मज़ाक में कहा कि उनके साथ रूम शेयर करना बहुत मुश्किल काम है।
एक इंटरव्यू के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketers) ने खुलासा किया कि धवन और पंत का रूम हमेशा गंदा रहता है। उनके कमरे के बाहर अक्सर “Do Not Disturb” (DND) का बोर्ड लगा होता है क्योंकि वे दोपहर 1 बजे तक सोते हैं। हाउसकीपिंग स्टाफ सुबह कमरे की सफाई के लिए आता है, लेकिन अगर DND का साइन न हो तो वे अंदर आ सकते हैं। इसलिए, धवन और पंत अपने कमरे को कई दिनों तक साफ नहीं करवाते, जिससे उनका कमरा और ज्यादा गंदा हो जाता है।
टीम के साथी भी हैं परेशान इनसे

धवन और पंत की इन आदतों से उनके साथी खिलाड़ी भी कभी-कभी परेशान हो जाते हैं। कुछ खिलाड़ियों ने तो यहां तक कहा कि उनके साथ रूम शेयर करना नामुमकिन है। उनके कमरे में हर जगह सामान बिखरा रहता है, और कई बार उनके कपड़े, जूते, और बाकी चीजें जहां-तहां पड़ी रहती हैं।
हालांकि, यह सब मस्ती-मज़ाक के तौर पर कहा गया, लेकिन यह साफ दिखाता है कि दोनों खिलाड़ी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं हैं।
क्रिकेट की दुनिया में जहां खिलाड़ी अपनी फिटनेस और साफ-सफाई पर खास ध्यान देते हैं, वहीं धवन और पंत इस मामले में बिल्कुल अलग नजर आते हैं। इनकी ये आदतें सुनकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं, लेकिन ये दोनों क्रिकेटर अपनी मस्तीभरी और बेफिक्र लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
Read More:Team India को मिला रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से खतरनाक गेंदबाज, 9 मैचों में लिए 69 विकेट!