Rj Mahvash: क्रिकेट वर्ल्ड के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और ग्लैमर वर्ल्ड की कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है।एक बार फिर धनश्री वर्मा ने अपनी और युजवेंद्र चहल के साथ वाली तस्वीरों को फिर से रिस्टोर कर लिया है जिसके बाद इन दोनों में वापस लिंक अप की खबरें मार्केट में फैलने लगी है फाइनल मैच में राज के साथ दिखे योगेंद्र चौहान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के दौरान युजवेंद्र चहल पहली बार Rj Mahvash के साथ नजर आए।जिससे इन दोनों के बीच लिंक अप की खबरें तेजी से फैलने लगी। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के द्वारा बनाए गए एक वीडियो में तीनों एक साथ स्टैंड पर बैठे भारतीय टीम को चीयर अप करते नजर आ रहे हैं।
Rj Mahvash से कई गुना ज्यादा है धनश्री का नेट वर्थ
बात अगर नेटवर्थ की करें तो धनश्री वर्मा का नेटवर्थ Rj Mahvash से कई गुना ज्यादा है। Rj Mahvash की बात करें तो उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और उसके बाद दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिग्री ली ।महवश ने रेडियो 98.3 से अपने रेडियो जॉकी के करियर की शुरुआत की। आरजे महवश एक फिल्म प्रोड्यूसर भी है।इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम सेक्टर 108 है।इंस्टाग्राम पर आरजे के डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। सोशल मीडिया के थ्रू आरजे महवश करीब 4 से 5 लाख रुपए महीने कमा लेती है।
पेशे से डेंटिस्ट है धनश्री वर्मा
बॉलीवुड की मशहूर मॉडल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की बात करें तो वह पेशे से डेंटिस्ट है लेकिन उन्होंने बतौर मॉडल और डांसर बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बनाई।धनश्री के यूट्यूब चैनल पर करीब 3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और इंस्टाग्राम पर लगभग 6 मिलियन फॉलोअर्स है।धनश्री की कुल नेटवर्थ लगभग 24 करोड रुपए बताई जाती है।वहीं अगर सोशल मीडिया फेमस की बात करें तो धनश्री वर्मा Rj Mahvash से कहीं ज्यादा फेमस है।
आरजे ने बताया अफवाह की खबरों को नकली
Rj Mahvash ने चहल के साथ वायरल हुई अपनी तस्वीरें और वीडियो को एक दोस्ती वाला वीडियो करार दिया है। महवश ने अपने एक इंस्टा पोस्ट पर खुलकर इस बात पर चर्चा की है कि सिर्फ साथ तस्वीर खिंचा लेने से इसका मतलब यह नहीं होता कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।हम दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं।
Read more:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन की जगह लेगा ये स्पिनर, रणजी ट्रॉफी में मचाया है तहलका