इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर Moeen Ali इन इन दिनों आईपीएल की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्हें टीम के साथ कई बार फील्ड पर देखा जा चुका है।आपको बता दें कि मोईन अली पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे लेकिन इस बार के नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2 करोड़ की बेस्ट प्राइस पर अपनी टीम में जोड़ लिया।
Moeen Ali आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लंबे समय तक खेल चुके हैं लेकिन इस बार वह ब्लू आर्मी यानी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नजर आएंगे।इसके अलावा वह आईपीएल में विराट कोहली आर्मी यानी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भी खेल चुके हैं।
Moeen Ali ने चुनी अपनी टॉप 11
Moeen Ali ने अपनी पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टॉप 11 की टीम चुनी है।उनका मानना यह है कि यह आईपीएल टीम दुनिया भर की किसी भी क्रिकेट टीम को टक्कर दे सकती है।इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद की जबरदस्त क्रिकेटर रहे माइकल हसी का है।
Moeen Ali का मानना है की माइक हसी ने लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अच्छी परफॉर्मेंस दी है और वह ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक की बैटिंग ऑर्डर संभाल सकते हैं।इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान और विकेटकीपर नियुक्त किया है।
ओपनिंग बैट्समैन के लिए उन्होंने उभरते बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के साथ अनुभवी ऑस्ट्रेलिया बैट्समैन शेन वॉटसन को चुना है।नंबर तीन पर सुरेश रैना नंबर चार पर अंबाती रायडू नंबर पांच पर माइकल हसी को टीम में जगह दी है।
ऑल राउंडर की बात करें तो उन्होंने इसका जिम्मा रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के कंधों पर रखी है।बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी सीएसके के लिए लंबे समय तक ऑल राउंड परफॉर्मेंस देते आए हैं।वहीं स्पिन का जिम्मा रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह पर रहेगा।तेज गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने दीपक चाहर और जोश हेजलवुड को टीम में बतौर तेज गेंदबाज चुना है।
टीम इस प्रकार है
ऋतुराज गायकवाड, शेन वाटसन,सुरेश रैना,अंबाती रायडू माइकल हसी,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा,ड्वेन ब्रावो,हरभजन सिंह,दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
खुद को किया टीम से बाहर
आईपीएल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाने वाले Moeen Ali ने खुद को टीम से बाहर रखा है।Moeen Ali के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड की ओर से 67 टेस्ट मैच खेले हैं कहीं 138 वनडे मुकाबले और 92 T20 मुकाबला खेल चुके हैं।
Read More:IPL के बीच इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने जाएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी