Champions Trophy 2025 में भारत की शानदार जीत के साथ इसका समापन हो गया।इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सालाना केंद्रीय अनुबंध पत्र की घोषणा कर दी।बता दें कि Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का परफॉर्मेंस बहुत ही खराब रहा था वह अपने लीग में एक भी मैच जीत नहीं पाई थी और पहले ही राउंड में बाहर हो गई।
पांच कैटेगरी में दिया कॉन्ट्रैक्ट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बार अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को पांच कैटेगरी में बांटा है जिसमें ग्रेड ए +,ग्रेड ए,ग्रेड बी,ग्रेड सी और ग्रेड डी इसके तहत खिलाड़ियों को उनके परफॉर्मेंस के हिसाब से ग्रेड में डिवाइड किया गया है।सबसे बड़ी बात यह है की Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश के कप्तान के रूप में नगर आने वाले खिलाड़ी को ग्रेड ए प्लस में जगह नहीं दी गई है।
सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली ए प्लस कैटेगरी

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्रिकेटर तस्कीन अहमद को ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में रखा है क्योंकि उन्होंने देश के लिए खेलने को लेकर ज्यादा प्रतिबद्धता दिखाई और सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला बांग्लादेश के प्रमुख ऑलराउंडर साकिब उल हसन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।इसके अलावा महमूद उल हसन जॉय, नूरुल हसन और नईम हसन को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।पिछले साल इन सभी के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट था।
22 खिलाड़ियों को मिली जगह
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में इस साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 22 खिलाड़ियों को जगह मिली है।जिसमें ग्रेड ए प्लस में तस्कीन अहमद शामिल हैं। बाकी ग्रेड ए में नजमुल हसन शांतो, लिटन दास,मुशफिकुर रहीम,मेहंदी हसन मिराज हैं।ग्रेड बी की बात करें तो इस ग्रेड में मोमिन उल हक,ताइजुल इस्लाम,मुस्तफिजुर रहीम, हसन महमूद और नाहिद राणा शामिल हैं।ग्रेड सी की बात करें तो इस ग्रेट में शादमान इस्लाम, जेकर अली,सौम्या सरकार,रिशद हुसैन,तंजीम हुसैन और शोरीफुल इस्लाम शामिल है।ग्रेड डी की बात करें तो इस ग्रेट में सिर्फ दो खिलाड़ियों को जगह मिली है जिनके नाम नसुम अहमद और खालिद अहमद हैं।
इतनी मिलेगी सैलरी
आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बिहाफ़ पर ए प्लस ग्रेड में शामिल तस्कीन अहमद को 8200 अमेरिकी डॉलर हर महीने मिलेंगे। ग्रेड ए में शामिल खिलाड़ियों को 6600 अमेरिकी डॉलर ग्रेड बी की बात करें तो 4900 अमेरिकी डॉलर और सबसे लोएस्ट ग्रेड को 3300 अमेरिकी डॉलर हर महीने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से बतौर सैलरी मिलेगी।