आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच सीधा मुकाबला कभी नहीं हुआ, लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के कारण PSL के कार्यक्रम को बदलना पड़ा, जिससे यह टूर्नामेंट आईपीएल के साथ टकरा गया। आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले कई खिलाड़ी अब PSL का रुख कर चुके हैं, जिससे इस बार PSL को भी कुछ नामी चेहरे मिल गए हैं। हालांकि, जब पैसे की बात आती है, तो दोनों लीग के खिलाड़ियों की कमाई में भारी अंतर देखने को मिलता है। इस बार दोनों लीगों में सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों की सैलरी तुलना करने पर एक दिलचस्प कहानी सामने आई है।

ऋषभ पंत की ऐतिहासिक बोली बनाम डेविड वॉर्नर का बोली

PSL
PSL

आईपीएल 2024 की नीलामी में अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी, और वो किसी और के लिए नहीं, बल्कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए लगी। दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने टारगेट किया और आखिरी बोली जीतकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। 27 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर उन्हें लखनऊ ने कप्तान बना दिया, जो आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी डील है। इससे साफ है कि आईपीएल में टॉप प्लेयर्स को मिलने वाला पैसा किस स्तर पर पहुंच चुका है।

दूसरी तरफ, PSL में खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होती, बल्कि कैटेगरी बेस्ड पेमेंट सिस्टम चलता है। सबसे ऊंची प्लेटिनम कैटेगरी में खिलाड़ी को अधिकतम 2 लाख यूएस डॉलर (करीब 1.65 करोड़ रुपये) मिलते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को PSL टीम ने अपनी कैटेगरी से ऊपर की रकम दी, जिससे उनकी सैलरी बढ़कर करीब 2.61 करोड़ रुपये हो गई। फिर भी, यह रकम ऋषभ पंत की सैलरी के 10 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाई।

आईपीएल और PSL में कोई तुलना नहीं

PSL vs IPL
PSL vs IPL

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और PSL के समर्थक अक्सर इसे आईपीएल के बराबर बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं। न सिर्फ खिलाड़ियों की सैलरी, बल्कि मीडिया राइट्स, ब्रांड वैल्यू, ग्लोबल व्यूअरशिप हर मामले में आईपीएल PSL से कहीं आगे है। वॉर्नर जैसे वर्ल्ड क्लास प्लेयर भी PSL में आईपीएल के किसी मिड-लेवल खिलाड़ी जितना ही कमा पाते हैं। इससे साफ है कि PSL और आईपीएल की तुलना करना एक मजाक जैसा लगता है।

Read More:Gautam Gambhir और रोहित शर्मा के बीच चल रही है अंदरूनी लड़ाई, टीम इंडिया में अब बन गए हैं 3 अलग-अलग खेमे