IPL 2025 का धमाकेदार आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से शुरू होगा। हालांकि, आईपीएल के इस सीजन में कुछ बड़े खिलाड़ियों की चोट की वजह से टीमों को नए रिप्लेसमेंट ढूंढने पड़ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान में खेल रहे कुछ विदेशी खिलाड़ी IPL 2025 के लिए PSL को बीच में छोड़ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी:
1. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को IPL 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलने का फैसला किया। लेकिन अब अचानक से IPL 2025 में उन्हें एक टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है। ब्रेसवेल ने हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, और अब आईपीएल की एक टीम को उनकी जरूरत पड़ सकती हे। ऐसे में PSL छोड़कर वह भारत का रुख कर सकते हैं।
2. डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डैरिल मिचेल का नाम पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में काफी चर्चा में रहा है। लेकिन इस बार उन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, जिसके चलते उन्होंने PSL में लाहौर कलंदर्स से जुड़ने का फैसला किया। हालांकि, अब IPL 2025 में एक बड़ी टीम ने उन्हें चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में चुन सकती है। मिचेल की बैटिंग और उनकी उपयोगी गेंदबाजी किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है, और अब PSL को छोड़कर वह IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे।
3. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस समय अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अभी भी शानदार है। PSL 2025 में वह कराची किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब IPL 2025 की एक टीम ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है। नबी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में दम है, और IPL में उनकी वापसी उनके करियर को और लंबा खींच सकती है।
Read More:IPL 2025 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका, कई स्टार खिलाड़ी होंगे बाहर!