IPL 2025
कभी आईपीएल का हिस्सा थीं ये 5 टीमें, 1 ने जीता आईपीएल ट्रॉफी तो दूसरी ने खेला फाइनल, जानिए कब और क्यों हुई आईपीएल से बाहर

IPL 2025 में 10 टीमें खेलती नजर आएंगी, लेकिन इस टी20 लीग से अब तक पांच टीमें गायब हो चुकी हैं? ये वही टीमें हैं, जिन्होंने किसी जमाने में टूर्नामेंट में अपनी धाक जमाई थी एक ने ट्रॉफी जीती थी, तो दूसरी फाइनल तक पहुंची थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि ये टीमें अब IPL का हिस्सा नहीं हैं?

1) डेक्कन चार्जर्स (2008-2012)

डेक्कन चार्जर्स IPL की शुरुआती टीमों में से एक थी और 2009 में इसने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। लेकिन 2012 में बीसीसीआई ने इस फ्रेंचाइज़ को कॉन्ट्रैक्ट शर्तों के उल्लंघन के चलते टर्मिनेट कर दिया। इससे पहले मालिकों ने टीम को बेचने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद सन ग्रुप ने फ्रेंचाइज़ खरीदी और सनराइजर्स हैदराबाद अस्तित्व में आई। बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीसीसीआई के इस फैसले को गलत ठहराया और 4814.67 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर चुकाने को कहा।

2) कोच्चि टस्कर्स केरला (2011)

बीसीसीआई ने 2010 में दो नई टीमों को जोड़ा, जिसमें कोच्चि टस्कर्स केरला भी शामिल थी। इस टीम के मालिकाना हक कई कंपनियों के पास थे, लेकिन आंतरिक झगड़ों और विवादों के कारण 2011 सीजन के बाद ही इसे टर्मिनेट कर दिया गया। यह टीम केवल एक सीजन खेली और फिर IPL से हमेशा के लिए गायब हो गई।

3)पुणे वॉरियर्स इंडिया (2011-2013)

सहारा ग्रुप के स्वामित्व वाली इस टीम ने 2011 में डेब्यू किया था, लेकिन बीसीसीआई से विवादों के चलते 2013 के बाद इसे हटा दिया गया। सहारा ने 2013 में ही टीम बंद करने की घोषणा कर दी, और पांच महीने बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसे टर्मिनेट कर दिया।

4) गुजरात लॉयंस: ( 2016–17)

गुजरात लॉयंस ने 2016 में IPL में एंट्री ली, जब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन किया गया था। इस टीम की कप्तानी सुरेश रैना के हाथों में थी, और अपने पहले ही सीजन में इसने शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात लॉयंस 2016 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकी।

टीम के पास ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन ब्रावो, एरॉन फिंच और ड्वेन स्मिथ जैसे धाकड़ खिलाड़ी थे, लेकिन 2017 में टीम का प्रदर्शन गिर गया और यह प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। 2018 में जब सीएसके और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई, तो गुजरात लॉयंस भी IPL से बाहर हो गई।

5) राइजिंग पुणे सुपरजायंट: (2016–2017)

राइजिंग पुणे सुपरजायंट भी गुजरात लॉयंस की तरह 2016 में IPL में आई थी। पहले सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में यह टीम कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन 2017 में जब स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया, तो इसने शानदार वापसी की।

2017 के फाइनल में पुणे सुपरजायंट मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बेहद करीब थी, लेकिन आखिरी ओवर में यह सिर्फ 1 रन से हार गई। यह फाइनल IPL के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था। इस टीम में एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और जयदेव उनादकट जैसे बड़े खिलाड़ी थे।

Read More:IPL 2025 के बीच ही संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 3 खिलाड़ी, 40 पार कर चुकी है उम्र