आईपीएल 2025 में, मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में, कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इस बारे में हम आपको बताएंगे। तो चलिए आईए देखते हैं।

 

ओपनिंग में क्विंटन डि कॉक को किया जा सकता है बाहर

Kolkata Knight Riders

क्विंटन डि कॉक को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है। क्विंटन डि कॉक ने आईपीएल 2025 में अब तक ठीक-ठीक प्रदर्शन किया है, जिसमें एक पारी में उन्होंने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन बाकी 3 मैचों में वो फ्लॉप रहे। अब उनकी जगह पर रहमतुल्लाह गुरबाज को मौका दिया जा सकता है।

 

मिडल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं

 

कोलकाता नाइट राइडर्स मिडल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करेगा ऐसा दिखाई दे रहा है। अजिंक्य रहाणे, अंगक्रीश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की जगह पर कोई सवाल नहीं उठ रहा।

 

गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव

 

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) गेंदबाजी में एक बदलाव कर सकती हैं। मोईन अली की जगह पर तेज गेंदबाज एनरीच नॉर्खिया को टीम में मौका दिया जा सकता है। ईडन गार्डन्स की पिच पर अगर तेज गेंदबाजी को मदद मिलती है तो ये बदलाव संभव है।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन:

 

रहमतुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगक्रीश रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, एनरीच नॉर्खिया

 

इंपैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा बाहर, साई सुदर्शन को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 5 आलराउंडर्स को मौका!