आईपीएल 2025 में, मंगलवार कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और किसे मौका मिलेगा इस बारे में हम आपको बताएंगे।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की खतरनाक सलामी जोड़ी
लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की सलामी जोड़ी काफी खतरनाक हैं। मिचेल मार्श और एडन मार्क्रम की ओपनिंग जोड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है और केकेआर के खिलाफ भी ये दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
मिडल ऑर्डर में पूरन पर जिम्मेदारी
लखनऊ सुपर जाइंट्स के मिडल ऑर्डर काफी अनुभवी हैं, लेकिन अब तक निकोलस पूरन को छोड़कर दूसरा और कोई उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। उनके अलावा डेविड मिलर और आयुश बदोनी ने ठीक-ठीक प्रदर्शन किया है जिससे मिडल ऑर्डर में बदलाव की कोइ गुंजाइश नहीं है।
गेंदबाजी में लौट आई धार

लखनऊ सुपर जाइंट्स की गेंदबाजी में अब अच्छी धार दिखाई दे रही है। शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप सिंह, आवेश खान, दिग्वेश राठी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) रवि बिश्नोई को बाहर कर सकती हैं और उनकी जगह पर एम सिद्दार्थ को मौका दिया जा सकता।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, आयुश बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप सिंह, आवेश खान, दिग्वेश राठी, एम सिद्दार्थ
इंपैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद
यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स में हो सकती है इन 2 विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री