आईपीएल 2025 के रोमांचक सीज़न में एक ओर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जब राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे। मुकाबला बेहद हाई स्कोरिंग रहा और फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट भी मिला। लेकिन इस मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक बड़ा बयान देकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
डेथ ओवर्स में बिखरी राजस्थान की गेंदबाज़ी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाज़ी में टीम ने 15-20 रन ज़्यादा लुटा दिए, खासकर डेथ ओवर्स में। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें साई सुदर्शन ने 82 रन, शाहरुख़ खान और जोस बटलर ने 36-36 रन बनाए। संजू सैमसन ने माना कि गेंदबाज़ों की योजना में कमी थी और खासकर आखिरी ओवरों में टीम का नियंत्रण पूरी तरह से छूट गया।
“मेरा विकेट टर्निंग पॉइंट था” – संजू सैमसन
चेज़ के दौरान राजस्थान ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। संजू सैमसन ने खुद 41 रनों की पारी खेली, जबकि हेटमायर ने 52 रन बनाकर उम्मीद ज़िंदा रखी। लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साफ़ कहा कि जब वे और हेटमायर क्रीज़ पर थे, तब मैच अब भी हाथ में था, लेकिन उनका आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उन्होंने माना कि उनके विकेट ने टीम की रफ्तार तोड़ी और वहीं से मैच हाथ से निकल गया।
रणनीति पर फिर होगी समीक्षा : संजू सैमसन की साफ बात
संजू सैमसन ने मैच के बाद यह भी कहा कि टीम को बैठकर रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा। “जब हम हारते हैं, तो हमेशा सोचते हैं कि हमें पहले बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी या नहीं। पिच अच्छी थी, लेकिन अब हमें ऐसी परिस्थितियों में बेहतर चेज़ करने की आदत डालनी होगी।” संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बताया कि टीम मीटिंग में डेथ ओवर्स की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों पर चर्चा होगी।