Sanju Samson
Sanju Samson

आईपीएल 2025 में, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया, जिसे गुजरात टाइटंस ने 58 रनों से जीता। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को बड़ा झटका लगा और बीसीसीआई ने उनको कड़ी सजा सुनाई है।

Sanju Samson पर लगा 24 लाख रुपए का फाइन

संजू सैमसन को स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने 24 लाख रुपए का फाइन लगाया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपने 20 ओवर पूरे करने में 15 मिनट अतिरिक्त लिए जिससे बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर ये फाइन लगाया।

संजू सैमसन कप्तान हैं जिससे समय पर 20 ओवर पूरे करने की जिम्मेदारी उनकी थी, लेकिन वो वैसा नहीं कर पाए और 24 लाख का फाइन उनपर बीसीसीआई द्वारा लगाया गया।

क्या Sanju Samson होंगे बैन?

पिछले साल आईपीएल में स्लो ओवर रेट के चलते ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या पर 1 मैच का बैन लगाया गया था। बीसीसीआई के नियमों के तहत अगर कोई कप्तान 3 बार ऐसी गलती करता है तो उसपर बैन लगाया जाएगा।

वैसे इस नियम में अब बदलाव किया गया है और अब स्लो ओवर रेट से कोई भी कप्तान बैन नहीं होगा जिससे संजू सैमसन अब बैन नहीं होंगे और उनकी सिर्फ मैच फीस ही काटी जाएगी।

Read More:चेन्नई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका