ओलंपिक जितना बड़ा इवेंट दुनिया में कोई नहीं होता और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करे और देश के लिए मेडल जीते, लेकिन ओलंपिक में सभी खेल शामिल नहीं होते हैं जिससे ये सपना हर कोई पूरा नहीं कर पाता। ऐसा ही एक खेल है क्रिकेट, जिसकी 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक (LA 2028 Olympics) में एंट्री होने जा रही है।
कब होगा लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक?

लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक (LA 2028 Olympics) साल 2028 में जुलाई महीने में होगा जिसमें अभी 4 साल और शेष हैं। ये ओलंपिक क्रिकेट के चहेतों के लिए काफी खास होगा, क्योंकि 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में एंट्री हो रही है जिससे हर क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं।
6 टीमें लेगी ओलंपिक में हिस्सा
लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में 6 टीमें हिस्सा लेगी। पुरूषों में 6 टीमें और महिलाओं में 6 टीमें हिस्सा लेगी। इसमें ओलंपिक कमेटी आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से टीमों को शामिल करती है या फिर हर खंड के हिसाब से इसमें टीमों को चुना जाएगा इसको लेकर कोई आधिकारिक रूप से बताया नहीं गया है।
अगर आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से टीमों को मौका दिया जाएगा तो पाकिस्तान का इसमें पत्ता कट सकता है और अगर खंड के हिसाब से भी मौका दिया जाता है तो एशिया से भारत ही ओलंपिक में शामिल होगा जिससे पाकिस्तान का ओलंपिक खेलना मुश्किल हो सकता है।
आखिरी बार 1900 में खेला गया था क्रिकेट
आखिरी बार ओलंपिक में साल 1900 में क्रिकेट खेला गया था जब पेरिस में ओलंपिक हुए थे। उसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस 2 ही टीमें खेली थी और ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। अब 128 साल बाद टी20 फॉर्मेट में लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक (LA 2028 Olympics) में क्रिकेट की एंट्री हो रही है।
यह भी पढ़ें: चोट ने खत्म कर दिया IPL के उस खूंखार गेंदबाज का करियर, जिसकी गेंद के आगे कोहली भी भरते थे पानी