आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है और अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं जिसके बाद एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से कप्तान बनाया है। अब धोनी के कप्तान बनने के बाद ये सवाल उठ रहे हैं की, क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए सीएसके ने जानबूझकर ऋतुराज गायकवाड़ को किया बाहर?
ऋतुराज गायकवाड़ हुए आईपीएल से बाहर
ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम का नया कप्तान बनाया था, लेकिन पिछले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में कुछ खास नहीं रहा और अब आईपीएल 2025 के पहले 5 मैचों में भी चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है।
अब ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए हैं जिसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) को चेन्नई सुपर किंग्स ने नया कप्तान बनाया और फिर कई सवाल अब उठ रहे हैं जिससे जानबूझकर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर किया गया ऐसी बाते बोली जा रही है।
क्या एमएस धोनी के लिए रचा षड्यंत्र?
चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी का नाता अलग है और फैन्स भी एमएस धोनी के लिए पागल हैं। एमएस धोनी 43 साल के हो गए हैं इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पिछले साल और इस सीजन आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है उस कारण कई लोगों ने एमएस धोनी को फिर से कप्तान बनाने की मांग की थी।
अब उसी बीच एक बड़ी खबर आई जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं ये खबर आई। फिर अब ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि इतना खराब प्रदर्शन देखने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी से हटाने के लिए ऐसा काम किया है और उनको जानबूझकर चोटिल घोषित करके आईपीएल से बाहर किया हैं। अब इसके पीछे कितनी सच्चाई है ये अब ऋतुराज गायकवाड़ ही बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल के बीच भारत में इस चैनल पर आएगा पाकिस्तान सुपर लीग, इस ओटीटी पर होगा टेलिकास्ट