आईपीएल 2025 अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है जहां कुछ नतीजे हैरान कर देने वाले हैं। कल के मुकाबले ने सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। चेपॉक के मैदान पर एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला, जहां चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार गिरती फॉर्म ने फैंस को मायूस कर दिया। फिर धोनी (MS Dhoni) के बयान ने फैंस को हिला डाला।

हार के बाद बोले एमएस धोनी “हमें चुनौतियों को स्वीकार करना होगा”

मैच के बाद टीम के अस्थायी कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भावुक और सटीक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कुछ रातें हमारे हक में नहीं गई हैं। हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी।” उन्होंने बल्लेबाज़ी में साझेदारियों की कमी, पावरप्ले में सिर्फ 31 रन बनने और हालात को सही तरीके से न पढ़ पाने को हार की वजह बताया। धोनी ने टीम को सलाह दी कि वे स्कोरकार्ड देखकर घबराने की बजाय अपनी ताकत के अनुसार खेलें। उन्होंने कहा, “हमारे ओपनर अच्छे शॉट्स खेल सकते हैं, ज़रूरी है कि हम अपने नैचुरल गेम पर टिके रहें।”

चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की ऐतिहासिक हार

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया, लेकिन ये सिर्फ एक जीत नहीं थी यह चेन्नई के इतिहास में एक काला दिन बन गया। पहली बार आईपीएल इतिहास में एम एस धोनी की चेन्नई ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं। इतना ही नहीं, चेपॉक जैसे घरेलू मैदान पर भी तीन लगातार हार चेन्नई को पहली बार झेलनी पड़ी है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 103/9 का स्कोर खड़ा किया। शिवम दुबे (31) और विजय शंकर (29) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी।

कोलकाता का दमदार जीत

कोलकाता ने 104 रनों के लक्ष्य को महज़ 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। सुनील नरेन ने बल्लेबाज़ी में भी कमाल करते हुए 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके साथ क्विंटन डी कॉक (23), कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 20) और रिंकू सिंह (नाबाद 15) ने मिलकर टीम को एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल से बाहर होने की कगार पर, केकेआर ने लगाई लंबी छलांग, देखें आईपीएल पॉइंट्स टेबल