क्रिकेट के इतिहास में जब भी सबसे तेज गेंदबाज की बात होती है, तो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन अब एक नया भारतीय तूफान उठ चुका है, जो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखता है। क्या वाकई भारत से कोई गेंदबाज इस मुकाम तक पहुंच सकता है?
भारत का युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव
अब भारत के मयंक यादव ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावनाएं जगा दी हैं। IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने RCB के खिलाफ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको चौंका दिया था। मयंक न केवल लगातार 150+ की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं, बल्कि उनकी यॉर्कर बल्लेबाजों के लिए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे बुरे सपने जैसे बनते थे अब ये भी उनसे कम नहीं हैं।
शोएब अख्तर का अटूट रिकॉर्ड
पाकिस्तान के ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया था। ये रिकॉर्ड दो दशकों से कायम है और दुनिया के तमाम तेज गेंदबाजों के लिए एक सपना बना हुआ है। 150+ की रफ्तार छूना भी जहां मुश्किल होता है, वहीं 160+ की स्पीड आज भी किसी का हौसला डिगा देती है।
मयंक का फिटनेस है उनका सबसे बड़ा चुनौती
IPL 2025 से पहले मयंक यादव पीठ की चोट (लम्बर स्ट्रेस इंजरी) से जूझ रहे हैं। वह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं और गेंदबाजी की वापसी कर चुके हैं। मयंक का एकमात्र डर उनकी फिटनेस है। यदि वह खुद को फिट बनाए रखते हैं और स्पीड पर लगातार काम करते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिकॉर्ड टूटेगा और वह टूटेगा भारत के इस युवा गेंदबाज के हाथों।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने किया एमएस धोनी को अनफॉलो, सोशल मीडिया पर मंच गया बवाल