Team India
Team India

Team India अगस्त महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी जहां टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज में चयनकर्ता कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो इस आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तो चलिए अब हम देखते हैं संभावित टीम इंडिया।

प्रियांश आर्य और आशुतोष शर्मा को मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए प्रियांश आर्य और आशुतोष शर्मा को Team India में मौका दिया जा सकता है।‌ इस सीरीज में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें प्रियांश आर्य और आशुतोष शर्मा का नाम शामिल हैं।

प्रियांश आर्य ने अपनी तुफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है और वो बड़े बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल का शतक लगाया। उसके अलावा आशुतोष शर्मा अपनी फिनिशिंग के लिए जाने जाते हैं जिन्हें भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव Team India के कप्तान

टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव Team India के कप्तान हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वहीं कप्तान होंगे ऐसी संभावना है और इस सीरीज में वो कई युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।

ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होगी और सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके Team India में अपनी जगह बनाई रखनी होगी।

Team India संभावित स्क्वॉड:

प्रियांश आर्य, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज

अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.

Read More:यशस्वी जायसवाल कप्तान, रोहित शर्मा की छुट्टी, इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया