आईपीएल 2025 का रोमांच हर मुकाबले के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। जब दिल्ली बनाम मुंबई में दिल्ली को 12 रन का हार झेलना पड़ा। लेकिन मैच खत्म होते ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) का बयान चर्चा का विषय बन गया है।
अक्षर पटेल ने मिडल ऑर्डर को ठहराया जिम्मेदार
मुंबई इंडियंस से 12 रन की हार के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) का साफ कहना था कि “हमने मैच हाथ में होने के बावजूद गवां दिया।” उन्होंने बताया कि मिडल ऑर्डर में कुछ गैरज़रूरी शॉट्स और सॉफ्ट डिसमिसल्स ने टीम को मुश्किल में डाल दिया।
अक्षर पटेल ने कहा, “आप हर बार लोअर ऑर्डर पर भरोसा नहीं कर सकते। बीच के ओवरों में समझदारी से खेलना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस हार को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है — “बस ऐसा दिन था जब चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गईं।”
पहले हाफ तक संतुष्ट थे अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने कहा कि पहले हाफ तक वह टीम के प्रदर्शन से खुश थे। मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें तिलक वर्मा ने 59, रयान रिकेल्टन ने 41, सूर्यकुमार यादव ने 40 और नमन धीर ने 38 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली। इसके बावजूद अक्षर पटेल को भरोसा था कि पिच की हालत और ओस की मदद से टीम लक्ष्य का पीछा कर सकती है। उनका कहना था, “गेंद शुरुआत में रुक रही थी लेकिन बाद में बैटिंग आसान हो गई थी। ओस ने भी मदद की।”
लगातार तीन रनआउट ने पलटा मैच
चेज़ करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 193 रन पर ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने शानदार 89 रन बनाए और अभिषेक पोरेल ने 33 रन की अहम पारी खेली। लेकिन मैच की सबसे बड़ी घटना थी आखिरी ओवर के पहले ओवर में हुई जब जसप्रीत बुमराह की तीन गेंदों पर तीन रनआउट जो IPL इतिहास में दूसरी बार हुआ।
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “ऐसे रनआउट मैच को दूर ले जाते हैं, हमें इस मैच को बैटिंग प्वाइंट ऑफ व्यू से भूल जाना चाहिए।” उन्होंने स्पिनर्स की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे तीन स्पिनर में से दो पावरप्ले और डेथ दोनों में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। कुलदीप यादव अद्भुत फॉर्म में हैं।”
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: रविवार के बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल में मची हलचल, हुए कई बड़े बदलाव