IPL
IPL

आईपीएल (IPL) 2025 में महेंद्र सिंह धोनी के हालिया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लखनऊ के खिलाफ। जीतने के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा कि उनसे पहले कौन-कौन से दिग्गज खिलाड़ी इस उम्र में यह सम्मान पा चुके हैं। धोनी के 43 साल की उम्र में यह अवॉर्ड जीतने के बाद वह आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज मैन ऑफ द मैच बन गए हैं।

कौन से दिग्गज इस खास सूची में शामिल हैं और उन्होंने किस मुकाबले में ये करिश्मा किया?

1. महेंद्र सिंह धोनी – 43 साल 281 दिन (2025, CSK vs LSG)

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए (IPL) मुकाबले में जब सीएसके 167 रन का पीछा कर रही थी, तब धोनी ने नंबर 7 पर आकर 11 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर्स में चौकों और एक हाथ के सिक्स से दर्शकों को रोमांचित किया। उनकी इस छोटी लेकिन गेम-चेंजिंग पारी ने सीएसके को जीत दिलाई और धोनी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

2. प्रवीण तांबे – 43 साल 60 दिन (2014, RR vs KKR)

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए प्रवीण तांबे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ साल 2014 में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। उन्होंने उस मैच में हैट्रिक ली और कुल 4 विकेट चटकाए। उनके इस जादुई स्पेल ने केकेआर की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया।

3. शेन वॉर्न – 41 साल 223 दिन (2011, RR vs MI)

आईपीएल 2011 में राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में शेन वॉर्न ने अपने अनुभव का दम दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके और अपनी कप्तानी से मुंबई की मजबूत बल्लेबाज़ी को बांधकर रखा। उनके ऑलराउंड प्रभाव के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

4. एडम गिलक्रिस्ट – 41 साल 181 दिन (2013, KXIP vs RCB)

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान गिलक्रिस्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ न केवल 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली, बल्कि गेंदबाज़ी में भी हाथ आजमाते हुए 1 विकेट लिया। विकेटकीपिंग, बल्लेबाज़ी और कप्तानी तीनों में कमाल कर उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

5. क्रिस गेल – 41 साल 35 दिन (2021, PBKS vs RR)

पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए यूनिवर्स बॉस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (IPL) मैच में 40 गेंदों पर 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी धुआंधार बल्लेबाज़ी ने विपक्षी गेंदबाज़ों को पस्त कर दिया और मैच का रुख बदल दिया, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Read More:चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मची हलचल, इन टीमों का टॉप 4 में कब्जा