क्रिकेट की दुनिया में हर दौर में कोई न कोई ऐसा बल्लेबाज आता है जो अपनी एक पारी से इतिहास को नए सिरे से लिख देता है। साल 2019 में भी कुछ ऐसा हुआ जब एक ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाज ने डे-नाइट टेस्ट में ऐसा धमाका किया कि रिकॉर्ड्स की दीवारें हिल गईं।

डेविड वॉर्नर ने जड़ा तिहरी सेंचुरी

एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डेविड वॉर्नर ने ऐसी पारी खेली जिसे आज भी क्रिकेट प्रेमी गर्व से याद करते हैं। उन्होंने नाबाद 335 रन बनाए, और ये स्कोर न सिर्फ उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर बना, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले चंद बल्लेबाजों में भी उनका नाम दर्ज हो गया। वॉर्नर की ये पारी सिर्फ बड़ी नहीं थी, बल्कि तेज़, खूबसूरत और पूरी तरह से एकतरफा दबदबे की मिसाल थी। उन्होंने 418 गेंदों में 39 चौके और 1 छक्का जड़ा, और पूरे पाकिस्तानी गेंदबाज़ी क्रम को जैसे पूरी तरह कुचल दिया।

वार्नर का शानदार बल्लेबाजी

इस पारी की खास बात ये रही कि वॉर्नर ने किसी भी मोड़ पर लय नहीं खोई। शुरुआत में संभलकर खेलते हुए, उन्होंने धीरे-धीरे गियर बदला और जबरदस्त अंदाज़ में अपनी पारी को अंजाम तक पहुंचाया। उनकी ये पारी इतनी खास थी कि कप्तान टिम पेन को टीम की पहली पारी 589/3 पर घोषित करनी पड़ी, जिससे वॉर्नर का 400 तक पहुंचने का सपना अधूरा रह गया लेकिन उन्होंने कभी इस फैसले पर सवाल नहीं उठाया, जिससे उनका टीम के लिए समर्पण भी नजर आया।

वॉर्नर की पारी ने मैच का रुख तय कर दिया

वॉर्नर की इस ऐतिहासिक पारी ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन से मैच पर पूरी तरह हावी कर दिया। पाकिस्तान के गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी, अब्बास या नसीम शाह किसी के पास वॉर्नर को रोकने का जवाब नहीं था। और जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी करने आई, तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाज़ों ने भी पूरी ताकत से जवाब दिया। लेकिन मैच का असली सितारा, पूरी दुनिया की नजर में, सिर्फ एक ही था डेविड वॉर्नर।

यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में सबसे कम टारगेट को डिफेंड करने वाली ये टॉप 5 टीमें